जुलाई में सबसे ज्यादा यूजर्स ने रिलायंस जियो को चुना, ब्रॉडबैंड कनेक्शन में BSNL आगे

टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से जुलाई, 2021 महीने का सब्सक्राइबर्स से जुड़ा डाटा शेयर किया गया है। सामने आया है कि जुलाई महीने में रिलायंस जियो के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स बढ़े और दूसरी पोजीशन पर एयरटेल रही। वहीं, वोडाफोन-आइडिया (Vi) और सरकार की ओनरशिप वाले BSNL और MTNL के वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या में कमी आई है। रिलायंस जियो का वायरलेस यूजरबेस जुलाई के आखिर तक 44.3 करोड़ यूजर्स तक पहुंच चुका है।
TRAI की ओर से शेयर किए गए डाटा के मुताबिक, जुलाई महीने में 65.1 लाख नए सबस्क्राइबर्स रिलायंस जियो और 19.4 लाख नए यूजर्स एयरटेल से जुड़े। वोडाफोन-आइडिया के 14.3 लाख, BSNL के 10.2 लाख और MTNL के 5,847 सब्सक्राइबर्स इस दौरान घट गए। कुल वायरलेस यूजरबेस की बात करें तो जुलाई के आखिर तक भारत में जियो के 44.3 करोड़, एयरटेल के 35.4 करोड़ और वोडाफोन-आइडिया के 27.2 करोड़ यूजर्स रिकॉर्ड किए गए।
मार्केट शेयर की बात करें तो वायरलेस सेगमेंट में प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर्स के पास 90.9 प्रतिशत शेयर है। वहीं, BSNL और MTNL के पास केवल 9.91 प्रतिशत वायरलेस मार्केट शेयर है। लेटेस्ट डाटा दिखाता है कि मार्केट में रिलायंस जियो के पास 37.34 प्रतिशत, एयरटेल के पास 29.83 प्रतिशत और वोडाफोन-आइडिया के पास 22.91 प्रतिशत शेयर है। वोडाफोन-आइडिया और BSNL उन कंपनियों में से हैं, जिनका मार्केट शेयर लगातार कम हो रहा है।
TRAI ने बताया कि जुलाई महीने में टेलिकॉम कंपनियों को मोबाइल नंबर पोर्ट करने की 1.09 करोड़ रिक्वेस्ट्स मिलीं। ऐक्टिव वायरलेस सब्सक्राइबर्स की बात करें तो एयरटेल के सबसे ज्यादा 97.74 प्रतिशत सब्सक्राइबर्स ऐक्टिव हैं। वहीं, MTNL के पास सबसे कम ऐक्टिव सब्सक्राइबर्स हैं और कुल सब्सक्राइबर्स के केवल 19.81 प्रतिशत ऐक्टिव हैं। आंध्र प्रदेश के अलावा बाकी सभी प्रदेशों और टेलिकॉम सर्कल्स में वायरलेस सब्सक्राइबर्स पहले से बढ़े हैं।
वायरलाइन सब्सक्राइबर्स की बात करें तो ये जून के आखिर में 2.1 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे, जो जुलाई में बढ़कर 2.2 करोड़ पर पहुंच गए। इस महीने BSNL से सबसे ज्यादा (5 लाख+) वायर्ड बॉडबैंड सब्सक्राइबर्स जुड़े। रिलायंस जियो से करीब 2.5 लाख, एय़रटेल से एक लाख और वोडाफोन-आइडिया से 11,000 नए ब्रॉडबैंड यूजर्स इस दौरान जुड़े। वायरलेस ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर्स की बात करें तो रिलायंस जियो के पास सबसे ज्यादा यूजर्स हैं।
सबसे ज्यादा कुल सब्सक्राइबर्स वाले ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर्स की बात करें तो जियो के पास 44.68 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। इसी तरह एयरटेल के पास 20.1 करोड़ और वोडाफोन-आइडिया के पास 12.3 करोड़ ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं। BSNL के कुल फिक्स्ड ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या 2.4 करोड़ के करीब है। पांचवीं पोजीशन पर 19 लाख सब्सक्राइबर्स वाली कंपनी एट्रिया कन्वर्जेंस है। केवल इन पांच कंपनियों के पास कुल ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स का 98.77 प्रतिशत शेयर है।