सारे नेटवर्क्स पर जियो से कॉलिंग करना हुआ फ्री, नहीं खर्च होंगे IUC मिनट्स
क्या है खबर?
अगर आप रिलायंस जियो कस्टमर हैं तो कंपनी नए साल पर आपके लिए एक अच्छी खबर लाई है।
अब रिलायंस जियो से किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए यूजर्स को अलग से IUC मिनट नहीं खर्च करने होंगे।
यानी कि जियो से सभी नेटवर्क्स पर कॉलिंग अब फ्री होगी।
पहले सिर्फ जियो से जियो नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग मिल रही थी और नॉन-जियो नंबर पर कॉल करने के लिए यूजर्स को IUC मिनट खर्च करने होते थे।
फायदा
सभी नेटवर्क्स पर फ्री में कॉलिंग
बाकी कंपनियों की तरह ही अब रिलायंस जियो के ग्राहक भी बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए फ्री में कॉलिंग कर पाएंगे।
पहले रिलायंस जियो अपने यूजर्स से इंटरकनेक्ट यूजर चार्जेस (IUC) ले रही थी।
बता दें, 1 जनवरी, 2021 से कंपनियों को इंटरकनेक्ट यूजर चार्जेस एकदूसरे को नहीं देना पड़ेगा, इसका फायदा जियो अपने यूजर्स को दे रही है।
जियो अकेली ऐसी कंपनी थी, जिसके ग्राहकों को IUC चार्जेस (मिनट्स के तौर पर) देने पड़ रहे थे।
फैसला
इसलिए फ्री हो गईं कॉल्स
जियो ने कहा, "टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से बिल एंड कीप सिस्टम 1 जनवरी, 2021 से लागू कर दिया गया है, इस तरह इंटरकनेक्ट यूजर चार्जेस को खत्म किया जा रहा है।"
कंपनी ने बताया कि IUC के खत्म होने की वजह से जियो देशभर में कॉलिंग के लिए सभी नेटवर्क्स पर 1 जनवरी, 2021 से फ्री सेवा देगी।
जियो से जियो नेटवर्क पर (ऑन-नेट) कॉलिंग पहले की तरह ही फ्री में की जा सकेंगी।
समझें
क्या है इंटरकनेक्ट यूजर चार्जेस (IUC) का मतलब?
जब किसी एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग की जाती थी, तो कॉल करने वाली कंपनी उस कॉल को रिसीव करने वाली कंपनी को इंटरकनेक्ट यूजर चार्जेस देती थी।
उदाहरण के लिए अगर किसी जियो यूजर ने एयरटेल यूजर को कॉल किया, तो इस कॉल के बदले जियो एयरटेल को इंटरकनेक्ट यूजर चार्जेस देती थी।
अब TRAI ने इस व्यवस्था को खत्म कर दिया है और कंपनियों को कॉलिंग के बदले कोई इंटरकनेक्ट यूजर चार्जेस नहीं देने होंगे।
नुकसान
जियो को हो रहा था नुकसान
यूजर्स को फ्री कॉलिंग और सबसे बड़ा यूजरबेस होने के चलते रिलायंस जियो, बाकी कंपनियों जैसे एयरटेल, वोडाफोन और BSNL को बड़ी रकम इंटरकनेक्ट यूजर चार्जेस के तौर पर दे रही थी।
लगातार बढ़ते दबाव के चलते जियो ने यही चार्जेस (बाद में मिनट्स के तौर पर) अपने ग्राहकों से लेने शुरू कर दिए थे।
जियो ने तब वादा किया था कि इंटरकनेक्ट यूजर चार्जेस खत्म होते ही यूजर्स पहले की तरह सभी नेटवर्क्स पर फ्री में कॉलिंग कर सकेंगे।
जानकारी
आपके लिए क्या बदलेगा?
जियो यूजर्स को हर रिचार्ज के साथ IUC मिनट्स मिलते थे, जिन्हें नॉन-जियो नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए खर्च किया जा सकता था। अब जियो से जियो नेटवर्क की तरह बाकी नेटवर्क्स पर भी आप फ्री में बिना किसी मिनट लिमिट के कॉल कर सकेंगे।