गूगल फोटोज में अब छुपा सकेंगे प्राइवेट तस्वीरें, मिला नया लॉक्ड फोल्डर फीचर
गूगल फोटोज इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए अच्छी खबर है और उन्हें लॉक्ड फोल्डर का नया विकल्प दिया जाएगा। इस तरह यूजर्स अपनी प्राइवेट और सेंसिटिव फोटोज को पासवर्ड प्रोटेक्ट कर पाएंगे और सभी तस्वीरें उनकी मेन गैलरी में नहीं दिखेंगी। इसके अलावा लॉक्ड फोल्डर पर बायोमेट्रिक सुरक्षा लगाने का विकल्प भी मिलेगा। यूजर्स गैलरी में दिखने वाले फोटोज और वीडियोज दोनों को नए फीचर के साथ हाइड कर पाएंगे।
पिक्सल फोन्स को पहले ही मिला था फीचर
प्राइवेट फोटोज मेन गैलरी से हाइड करने का विकल्प नया नहीं है और गूगल पहले भी ऐसा विकल्प देती रही है। यह फीचर जून में लॉन्च हुआ था और तब केवल गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए रोलआउट किया गया था। अब एंड्रॉयड 6 और इसके बाद के वर्जन वाले फोन्स में सभी गूगल फोटोज ऐप यूजर्स को यह फीचर मिलेगा। हालांकि, गूगल ने इसकी रोलआउट डेट आधिकारिक रूप से नहीं बताई है।
गैलरी या फोटो ग्रिड में नहीं दिखेंगी फोटोज
लॉक्ड फोल्डर्स फीचर की जानकारी देने वाले गूगल पेज में लिखा है कि छुपाई गईं फाइल्स कहीं नजर नहीं आएंगी। इसमें लिखा है, "आप गूगल फोटोज ऐप में सेंसिटिव फोटोज और वीडियोज को डिवाइस के स्क्रीन लॉक से प्रोटेक्टेड कर सकते हैं।" इसके अलावा लॉक्ड फोल्डर में सेव किए गए फोटोज और वीडियोज फोटो ग्रिड, मेमोरीज, सर्च या एलबम में नहीं दिखेंगे और दूसरी ऐप्स भी उन्हें ऐक्सेस नहीं कर पाएंगी।
मौजूदा आर्काइव फीचर से अलग है फीचर
अगर आप गूगल फोटोज ऐप इस्तेमाल करते हैं और फोटोज गैलरी से छुपाने के लिए आर्काइव फीचर इस्तेमाल करते रहे हैं तो समझना जरूरी है कि नया लॉक्ड फोल्डर फीचर इससे अलग है। आर्काइव की गई फोटोज बेशक मेन गैलरी में ना दिखें लेकिन ऐप में सर्च करने पर दिखाई जाती हैं। लॉक्ड फोल्डर में सेव फोटोज केवल वही ऐक्सेस कर पाएगा, जिसे डिवाइस का पासवर्ड पता हो या जिसके फिंगरप्रिंट डिवाइस में रजिस्टर्ड हों।
नहीं मिलेगा लॉक्ड फोटोज के ट्रांसफर का विकल्प
गूगल ने बताया है, "लॉक्ड फोल्डर में सेव आइटम्स को USB-USB डिवाइस ट्रांसफर में डिवाइस फैक्ट्री रीसेट करते वक्त या ऐप डाटा क्लियर करने पर एक से दूसरे डिवाइस में कॉपी या मूव करने का विकल्प नहीं मिलेगा।" यानी कि लॉक्ड फोल्डर में सेव की गईं फोटोज और वीडियोज का बैकअप लेने के लिए पहले उन्हें अनहाइड करना होगा। यूजर्स जब चाहें इस फोल्डर में सेव फोटोज को अनहाइड या डिलीट कर सकते हैं।
गूगल फोटोज में क्लाउड स्टोरेज के लिए प्लान
गूगल फोटोज में यूजर्स को फाइल्स क्लाउड पर सेव करने के लिए 15GB का फ्री डाटा कैप मिलता है। इससे ज्यादा स्टोरेज की जरूरत हो तो गूगल वन का मंथली सब्सक्रिप्शन 120 रुपये प्रतिमाह से शुरू होता है, जिसमें यूजर्स को 100GB स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा एनुअल सब्सक्रिप्शन लेना चाहें तो साल भर के लिए आपको 6,500 रुपये देने होंगे। इस तरह गूगल फोटोज में ज्यादा तस्वीरें सेव करने के लिए आप सब्सक्रिप्शन प्लान चुन सकते हैं।