Page Loader
सोमवार को लगेगा दुर्लभ पूर्ण सूर्य ग्रहण, ये सब सीख सकेंगे वैज्ञानिक 
कल दुर्लभ पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

सोमवार को लगेगा दुर्लभ पूर्ण सूर्य ग्रहण, ये सब सीख सकेंगे वैज्ञानिक 

Apr 07, 2024
10:38 am

क्या है खबर?

उत्तरी अमेरिका में कल (8 अप्रैल) एक दुर्लभ पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने वाला है। अंतरिक्ष वैज्ञानिक इस दौरान सूर्य के वायुमंडल से लेकर इस सूर्य ग्रहण के जानवरों और मनुष्यों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में डाटा एकत्र करेंगे। इस खगोलीय घटना के बारे में अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अधिकारी पाम मेलरॉय ने कहा है कि पूर्ण सूर्य ग्रहण अविश्वसनीय वैज्ञानिक अवसर प्रदान करते हैं। इस सूर्य ग्रहण से शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

तथ्य

क्या कुछ सीख सकेंगे वैज्ञानिक? 

सूर्य का वायुमंडल: जब चंद्रमा सूर्य के ठीक सामने से गुजरता है और उसे अवरुद्ध करता है, तो सूर्य के वायुमंडल का सबसे बाहरी किनारा कोरोना अधिक साफ दिखाई देता है, जो अध्ययन के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। पृथ्वी का वायुमंडल: पूर्ण ग्रहण से वैज्ञानिकों को पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल के आयनमंडल में होने वाले परिवर्तनों का अध्ययन करने को मिलेगा, जो संचार और नेविगेशन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रेडियो तरंगों को प्रभावित करता है।

तथ्य

ये समझने का भी मिलेगा मौका

मानवीय आश्चर्य: नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने कहा है कि ग्रहण में एक विशेष शक्ति होती है। ये लोगों को हमारे ब्रह्मांड की सुंदरता के प्रति एक तरह की श्रद्धा महसूस करने के लिए प्रेरित करते हैं। जानवरों का व्यवहार: ग्रहण के दौरान सूर्य के प्रकाश में गिरावट के अलावा तापमान और हवा काफी कम हो सकती हैं। ऐसी परिस्थितियों में जानवर घबरा सकते हैं। ऐसे में उनका व्यवहार भी अध्ययन लायक होगा।