नासा कर रही कर्मचारियों की छंटनी, 530 लोगों की जाएगी नौकरी
वैश्विक स्तर पर दुनिया की कई बड़ी टेक कंपनियां अपने कर्मचारियों की संख्या में लगातार कटौती कर रही है। अब अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भी कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है, जिसके तहत जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) के 8 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है। एजेंसी का कहना है कि वह बजट अनिश्चितता के बीच कैलिफोर्निया में JPL से लगभग 530 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है।
ठेकेदारों की भी छंटनी कर रही नासा
नासा ने कुछ हफ्ते पहले नियुक्ति पर रोक लगा दिया था और 100 ठेकेदारों को बर्खास्त भी कर दिया था। अंतरिक्ष एजेंसी अब खर्च को कम करने के लिए लगभग 40 ठेकेदारों की भी छंटनी कर रही है। 2024 के लिए कांग्रेस के तरफ से नासा को आवंटित किए जाने वाले अंतिम बजट में कटौती के कारण कर्मचारियों की छंटनी हो रही है। अंतरिक्ष एजेंसी खर्च कम करने के लिए आगे भी बड़े कदम उठा सकती है।
नासा के बजट में हुई कटौती
नासा के अधिकारी, लॉरी लेशिन ने अंतरिक्ष एजेंसी के कर्मचारियों को सूचित किया कि MSR मिशन इस वर्ष 30 करोड़ डॉलर (लगभग 2,490 रुपये) के बजट तक सीमित हो सकता है। इस मिशन के लिए नासा ने अमेरिकी सरकार से 82.2 करोड़ डॉलर (लगभग 6,824 करोड़ रुपये) के बजट के लिए अनुरोध किया था। बजट में की गई कटौती अंतरिक्ष एजेंसी के महत्वाकांक्षी मार्स सैंपल रिटर्न (MSR) मिशन के लिए भी एक बड़े खतरे के रूप में उभर रही है।