Page Loader
अमेरिका: उड़ान के दौरान हवा में उड़ा विमान का एक हिस्सा, जांच के आदेश
उड़ान के दौरान हवा में उड़ा विमान का एक हिस्सा

अमेरिका: उड़ान के दौरान हवा में उड़ा विमान का एक हिस्सा, जांच के आदेश

Mar 16, 2024
02:52 pm

क्या है खबर?

अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइन के एक विमान का बड़ा हिस्सा गिर गया। इस विमान ने सैन फ्रांसिस्को से ऑरेगॉन के लिए उड़ान भरी थी और इसमें 145 यात्री और चालकदल के सदस्य सवार थे। इसका पता तब चला, जब लैंडिंग के बाद हवाई अड्डे पर मौजूद एक शख्स ने देखा कि विमान के पिछले हिस्से में लगा एक हिस्सा गायब है। एयरलाइन ने बताया कि उड़ान के दौरान विमान में किसी प्रकार के नुकसान का संकेत नहीं मिला था।

बयान

कंपनी ने कही जांच की बात

एयरलाइन ने बताया कि बोइंग का पुरानी पीढ़ी का 737-800 विमान है। गायब हुए हिस्से से विमान की उड़ान क्षमता पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि गायब हुआ हिस्सा ईंधन टैंक के नीचे लगा था, जो पंख के नीचे और मुख्य लैंडिंग गियर के पीछे स्थित था। कंपनी ने कहा कि वह विमान की पूरी जांच करेगी और समझने का प्रयास करेगी यह घटना कैसे हुई।

हादसे

पहले भी एयरलाइन के विमानों के साथ हुए हैं हादसे 

एयरलाइन के अलावा फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं। दूसरी तरफ विमान के उतरने के बाद ऑरेगोन हवाई अड्डे पर थोड़ी देर के लिए संचालन बाधित रहा। रनवे की जांच के बाद उड़ानें बहाल हुईं। यह एयरलाइन पहले भी विमानों की सुरक्षा को लेकर चर्चा में रही है। इसके एक विमान में हवा में आग लग गई थी, जबकि दूसरे विमान का उड़ान के बाद टायर गिर गया था।