कोरोना वायरस: निजामुद्दीन के बाद अजमेर की दरगाह में जुटे सैकड़ों लोग, पुलिस से भिड़े
कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन का ऐलान करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील के बाद भी कुछ लोगों पर इसका असर दिखाई नहीं दे रहा। दिल्ली में निजामुद्दीन के मरकज में स्थित तबलीगी जमात में हजारों की संख्या में लोगों के जमा होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि बुधवार को राजस्थान के अजमेर में सरवाड़ स्थित दरगाह में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानें पूरा मामला।
चादर चढ़ाने की रस्म को पूरा करने के लिए एकत्रित हुए थे लोग
अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि सरवाड़ में ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती का उर्स चल रहा है। बुधवार को वहां पहुंची ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह की चादर चढ़ाने की रस्म अदा की जानी थी। लॉकडाउन के कारण पांच लोगों को इजाजत दी गई थी, लेकिन समुदाय के सैकड़ों लोग दरगाह की दीवार फांदकर वहां जमा हो गए। बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग उन्हें वहां से खदेड़ा और एक दर्जन को हिरासत में लिया गया है।
आपत्ति जताने पर पुलिस से भिड़ गए लोग
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दरगाह की दीवार फांदकर करीब 200 लोग जमा हो गए थे। पुलिस ने वहां पहुंचकर उन्हें दरगाह खाली करने के लिए समझाया, लेकिन वो नहीं माने। इस दौरान पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी तो कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर दी। बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को वहां खदेड़ दिया। उन्होंने मामले में छह लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सरकार ने जारी किए कार्रवाई के आदेश
धार्मिक कार्यक्रमों के नाम पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किए जाने को लेकर सरकार ने सभी पुलिस अधीक्षकों को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसमें किसी भी कारण से लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा गया है।
तबलीगी जमात की मस्जिद में जमा हुए लोगों में से 24 के हुई संक्रमण की पुष्टि
बता दें कि दिल्ली में तबलीगी जमात में पिछले महीने हुए धार्मिक समारोह में विभिन्न राज्यों और देशों के करीब 3,000 लोगों ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम के बाद 2,000 लोग वहीं रुके रहे। समारोह से संबंधित कई लोगों को संक्रमित पाया गया है जबकि सात की मौत हो चुकी है। दिल्ली पुलिस ने 36 घंटे के ऑपरेशन के बाद बुधवार को मस्जिद को खाली करा लिया। वहां से 2,361 लोग निकले जिनमें से 617 को अस्पताल में भर्ती है।
भारत और राजस्थान में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
देश में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और यह आंकड़ा 1,637 पर पहुंच गया है। देशभर में जहां 38 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 123 स्वस्थ हो गए हैं। देश के कुल कोरोना संक्रमितों में 49 विदेशी भी हैं। महाराष्ट्र जहां 264 मामलों के साथ शीर्ष पर है, वहीं राजस्थान में बुधवार को 13 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 106 पहुंच गई है। यहां अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।