
OpenAI के नए लॉन्च हुए मॉडल्स o3 और o4-मिनी की क्या है खासियत?
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI ने अपने 2 नए AI मॉडल o3 और o4-मिनी को लॉन्च कर दिया है।
ये मॉडल GPT-4.1 की घोषणा के केवल 2 दिन बाद जारी किए गए हैं। o3 को अब तक का सबसे उन्नत तर्क (रीजनिंग) मॉडल बताया गया है, जबकि o4-मिनी को कम लागत वाला लेकिन प्रभावशाली विकल्प माना गया है।
इन दोनों ही मॉडल को ChatGPT प्लस, प्रो और टीम यूजर्स अब इस्तेमाल कर सकते हैं।
खासियत
बेहतर तर्क और कई चरण वाले समस्याओं में मददगार
OpenAI के मुताबिक, o3 और o4-मिनी में अब तक की सबसे ताकतवर लॉजिकल क्षमताएं हैं। ये मॉडल कोडिंग, गणित और विज्ञान जैसे विषयों में शानदार प्रदर्शन करते हैं।
खास बात यह है कि ये मॉडल अब ChatGPT में उपलब्ध सभी टूल्स जैसे वेब ब्राउजिंग और इमेज जेनरेशन को एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
इससे जटिल और बहु-चरणीय समस्याओं को तेजी और सटीकता से सुलझाया जा सकता है।
क्षमता
तस्वीरों के साथ काम करने की क्षमता
इन नए मॉडलों की एक और खासियत है इनकी उन्नत इमेज प्रोसेसिंग क्षमता।
o3 और o4-मिनी सिर्फ इमेज देख नहीं सकते, बल्कि वे उन्हें समझ भी सकते हैं और उस पर सोच भी सकते हैं। चाहे व्हाइटबोर्ड हो या डायग्राम, यहां तक कि खराब क्वालिटी वाली तस्वीरें भी ये मॉडल समझ सकते हैं।
इससे उन्हें बेहतर तर्क लगाने और विजुअल इनपुट को शामिल करने की अनूठी ताकत मिलती है।
टूल
डेवलपर्स के लिए आया कोडेक्स CLI टूल
OpenAI ने एक नया कोडिंग एजेंट 'कोडेक्स CLI' भी पेश किया है, जो खासतौर पर डेवलपर्स के लिए है।
यह एक मिनिमल इंटरफेस प्रदान करता है, जिससे डेवलपर्स अपने स्थानीय कोड को सीधे o3 और o4-मिनी जैसे मॉडलों से जोड़ सकते हैं। GPT-4.1 का सपोर्ट भी जल्द इसमें जोड़ा जाएगा।
यह टूल कोडिंग से जुड़े कामों को आसान बनाने और तेजी से समाधान निकालने में उपयोगी साबित हो सकता है।
कदम
GPT-5 से पहले का अहम कदम
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन के अनुसार, कंपनी ने GPT-5 पर काम शुरू कर दिया है, जो कुछ महीनों में आने की उम्मीद है।
इसलिए उससे पहले, कंपनी ने o3 और o4-मिनी जैसे मॉडल लॉन्च कर एक अहम कदम उठाया है।
ये मॉडल GPT सिस्टम की क्षमताओं को और मजबूत करेंगे। आने वाले समय में o3-प्रो नामक और भी उन्नत वर्जन पेश किया जाएगा, जो खासतौर पर ChatGPT प्रो यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।