
घिबली स्टाइल में नहीं बन रहा सही तस्वीर? जानिए प्रॉम्प्ट लिखने का सही तरीका
क्या है खबर?
स्टूडियो घिबली की एनीमेशन शैली दशकों से दर्शकों को आकर्षित कर रही है।
अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की मदद से लोग खुद को माय नेइबोर टोटोरो और स्पिरिटेड अवे जैसी फिल्मों की शैली में देख सकते हैं। OpenAI के ChatGPT सहित कई प्लेटफॉर्म इस रूप को फिर से बनाने में मदद कर रहे हैं।
हालांकि, कुछ यूजर्स को सही परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं, जिसका कारण आमतौर पर गलत प्रॉम्प्ट या AI की नीति-सम्बंधित सीमाएं होती हैं।
तरीका
ChatGPT पर घिबली स्टाइल तस्वीर कैसे बनाएं?
घिबली स्टाइल की तस्वीर बनाने के लिए सबसे पहले ChatGPT खोलें और अपनी तस्वीर अपलोड करें।
इसके बाद सही प्रॉम्प्ट दर्ज करें, जैसे 'टर्न इट इनटू घिबली स्टाइल स्टूडियो' फिर सेंड बटन पर क्लिक करें। AI को सही परिणाम उत्पन्न करने में 30-40 सेकंड लग सकते हैं।
अगर परिणाम उम्मीद के अनुसार नहीं आता, तो प्रॉम्प्ट में थोड़ा बदलाव करें, क्योंकि AI कभी-कभी कुछ शब्दों को गलत समझ सकता है।
तरीका
ग्रोक AI से घिबली स्टाइल तस्वीर कैसे बनाएं?
अगर ChatGPT पर आपको आपने जरूरत के हिसाब से परिणाम नहीं मिल रहा, तो ग्रोक AI एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
इसके लिए x.ai वेबसाइट खोलें और 'ट्राय ग्रोक पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी तस्वीर अपलोड करें और प्रॉम्प्ट जोड़ें 'कन्वर्ट दिस इमेज टू घिबली एनीमेशन स्टाइल' इसके बाद सेंड बटन दबाएं।
यह AI से बनी तस्वीर को और भी प्राकृतिक और विस्तृत रूप में पेश कर सकता है।
वजह
घिबली स्टाइल की लोकप्रियता क्यों बढ़ रही है?
स्टूडियो घिबली की स्थापना 1985 में इसाओ ताकाहाता और हयाओ मियाजाकी ने की थी।
इसकी हाथ से बनी एनीमेशन शैली, विस्तृत पृष्ठभूमि और भावनात्मक गहराई इसे खास बनाती हैं। घिबली स्टाइल में खुद को देखने का अनुभव कई प्रशंसकों के लिए सपने के सच होने जैसा है।
यही कारण है कि AI से बनी घिबली स्टाइल की तस्वीरों की मांग तेजी से बढ़ रही है और ChatGPT, ग्रोक AI जैसे टूल्स इसे और आसान बना रहे हैं।