OpenAI ने कॉपीराइट विवाद को भारतीय अदालत के अधिकार क्षेत्र को दी चुनौती, क्या है मामला?
क्या है खबर?
दिग्गज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI ने अपने खिलाफ दायर कॉपीराइट उल्लंघन के मुकदमे में भारतीय अदालतों के अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी है।
सैम ऑल्टमैन की कंपनी ने भारत में अपनी भौतिक उपस्थिति नहीं होने का हवाला देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में यह दावा किया।
उसने अपने AI मॉडल ChatGPT को प्रशिक्षित करने के लिए उपयोग किए गए डाटा को हटाने से इनकार कर दिया है। ऐसा करने से अमेरिका में उसके कानूनी दायित्वों के साथ टकराव होगा।
मामला
क्या है पूरा मामला?
न्यूज एजेंसी ANI ने नवंबर, 2024 में दिल्ली हाई कोर्ट में OpenAI के खिलाफ मुकदमा दायर किया था, जिसमें कंपनी पर ChatGPT को प्रशिक्षित करने की अनुमति के बिना अपनी प्रकाशित सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया था।
समाचार एजेंसी ने उपयोग किए गए अपने डाटा को हटाने की मांग की है।
इसके बचाव में OpenAI ने हाइकोर्ट में 86 पेज का एक दस्तावेज दायर किया, जिसमें यह मांग भारतीय अदालतों के अधिकार क्षेत्र से बाहर बताई गई है।
तर्क
कंपनी ने दिया यह तर्क
रॉयटर्स के अनुसार, OpenAI ने कहा है कि कंपनी पहले से अमेरिका में इसी तरह के मुकदमे का सामना कर रही है और वहां के कानूनों के अनुसार इस दौरान डाटा को संरक्षित रखना होता है।
कंपनी ने तर्क दिया कि वह भारत में काम नहीं करती है, न ही यहां उसका कोई कार्यालय है और उसके सर्वर देश के बाहर हैं।
उसका मानना है कि भारतीय अदालतों के पास ANI की मांगों को लागू करने का अधिकार नहीं है।