
ChatGPT की सर्च हिस्ट्री डिलीट करना है आसान, जानिए क्या है तरीका
क्या है खबर?
आज के दौर में ChatGPT सबसे पसंदीदा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल बन गया है, जिसे लोग तेजी से सवालों के जवाब के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह टूल गूगल से अलग है क्योंकि यह सीधे और सरल उत्तर देता है, लेकिन, कई बार लोग अपनी सर्च हिस्ट्री को सुरक्षित रखना या डिलीट करना चाहते हैं।
ChatGPT ने इस समस्या को हल करने के लिए सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का विकल्प दिया है। यह प्रक्रिया आसान और तेज है।
तरीका
फोन पर ChatGPT सर्च हिस्ट्री कैसे करें डिलीट?
स्मार्टफोन से सर्च हिस्ट्री हटाने के लिए सबसे पहले ChatGPT ऐप खोलें और ऊपर दाईं ओर दिए गए 2 लाइनों वाले आइकन पर क्लिक करें।
यहां आपको अपनी सर्च हिस्ट्री देखने को मिलेगी। सर्च हिस्ट्री हटाने के लिए प्रोफाइल के पास दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
इसके बाद 'डाटा कंट्रोल' विकल्प पर जाकर 'क्लियर चैट हिस्ट्री' पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपकी पूरी सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी। यह प्रक्रिया गोपनीयता बनाए रखने में मददगार है।
तरीका
वेब पर सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका
वेब पर ChatGPT की सर्च हिस्ट्री डिलीट करना भी बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
इसके बाद सेटिंग्स में जाएं और 'जनरल' सेक्शन खोलें। यहां आपको 'डिलीट ऑल चैट्स' का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही आपकी पूरी सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।
वेब और फोन दोनों पर यह प्रक्रिया तेज और सुरक्षित है। यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है, जो अपनी गोपनीयता को प्राथमिकता देते हैं।