तकनीकी खराबी से OpenAI का ChatGPT हुआ डाउन, यूजर्स को आ रही परेशानी
क्या है खबर?
तकनीकी खराबी के चलते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI के ChatGPT की सेवाएं आउटेज से प्रभावित हो गई हैं। इस दौरान वेब सर्वर खराब गेटवे एरर दे रहा है।
बताया जा रहा है आज दोपहर 12:30 बजे के बाद से यूजर समस्या झेल रहे हैं। लोगों को वेबसाइट खोलने पर चैटबॉट से प्रतिक्रिया के रूप में 'आंतरिक सर्वर त्रुटि' का मैसेज मिले थे।
वर्तमान में, 'खराब गेटवे' वेबसाइट Chat.openai.com या 503 सर्विस अस्थायी रूप से अनुपलब्ध संदेश दिखाई देता है।
ट्विटर पोस्ट
सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे शिकायत
ChatGPT seems to be down at the moment
— Tibor Blaho (@btibor91) January 23, 2025
Bad gateway - The web server reported a bad gateway error pic.twitter.com/7vqI49AxGw
सूचना
दूसरी बार ChatGPT हुआ डाउन
वेबसाइट आउटेज रिपोर्टिंग टूल डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दुनिया के सबसे लोकप्रिय AI टूल ChatGPT गुरुवार (23 जनवरी) दोपहर को डाउनटाइम का अनुभव हुआ।
अभी तक OpenAI ने आउटेज के कारणों का खुलासा नहीं किया है। हाल के महीनों में यह दूसरी बार है, जब यह चैटबॉट डाउन हुआ है।
इससे पहले 12 दिसंबर, 2024 को एक आउटेज ने OpenAI के नए लॉन्च किए गए सोरा AI मॉडल को प्रभावित किया, जो टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से वीडियो बनाने की सुविधा देता है।
लोकप्रियता
लॉन्च होते ही लोकप्रिय हो गया था ChatGP
अनुमानित 12.3 करोड़ दैनिक एक्टिव यूजर्स के साथ ChatGPT विश्व स्तर पर सबसे व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले जेनरेटिव AI एप्लिकेशन में से एक बनता है।
शुरुआत में 2022 के अंत में रिलीज किए गए टूल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है और लॉन्च के 24 घंटों के भीतर इसने 10 लाख से अधिक यूजर जोड़ लिए थे।
बता दें, OpenAI इसकी क्षमताओं का विस्तार करने के लिए डाटा सेंटर स्थापित करने की तैयारी कर रही है।