OpenAI जल्द लॉन्च करेगी महंगे और विशेष AI एजेंट, 17 लाख रुपये तक होगी कीमत
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI जल्द विशेष AI एजेंट लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिनकी कीमत लाखों रुपये प्रति माह हो सकती है।
द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ एजेंट बिक्री लीड और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसी जरूरतों के लिए होंगे।
पेशेवरों के लिए उपलब्ध एजेंट की कीमत एक महीने के लिए 2,000 डॉलर (लगभग 1.74 लाख रुपये) होगी। वहीं, एक सॉफ्टवेयर डेवलपर एजेंट की लागत 10,000 डॉलर (लगभग 8.70 लाख रुपये) प्रति माह बताई जा रही है।
PhD-स्तर
PhD-स्तर शोध के लिए इतना करना होगा खर्च
OpenAI का सबसे महंगा AI एजेंट 20,000 डॉलर (लगभग 17.40 लाख रुपये) प्रति माह का होगा, जिसका उपयोग PhD-स्तरीय शोध को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। अभी साफ नहीं है कि ये AI टूल कब उपलब्ध होंगे और कौन खरीद पाएगा।
हालांकि, यह स्पष्ट है कि OpenAI बड़े संस्थानों और पेशेवर यूजर्स को ध्यान में रखकर इन्हें बना रही है। ये एजेंट जटिल डाटा विश्लेषण, शोध कार्य और सॉफ्टवेयर विकास को आसान बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
जरूरत
OpenAI को फंडिंग और राजस्व की जरूरत
OpenAI को अपनी सेवाओं और खर्चों को संभालने के लिए अधिक फंडिंग की जरूरत है।
कंपनी ने पिछले साल करीब 5 अरब डॉलर (लगभग 435 अरब रुपये) का नुकसान उठाया था। निवेशक भी इस तकनीक में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टबैंक ने अकेले 2024 में OpenAI के इन एजेंटों पर 3 अरब डॉलर (लगभग 260 अरब रुपये) खर्च करने की योजना बनाई है। OpenAI अभी AI एजेंट में बड़ा निवेश कर रही है।