
OpenAI को करना पड़ रहा GPU की कमी का सामना
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI को ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।
इसी कारण कंपनी को अपने नए AI मॉडल GPT-4.5 को जल्द लॉन्च करना पड़ा है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि यह मॉडल बहुत बड़ा और महंगा है।
इसे और अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए हजारों नए GPU की जरूरत है। GPT-4.5 अभी ChatGPT प्रो यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
लागत
GPT-4.5 की लागत बहुत ज्यादा
GPT-4.5 काफी महंगा मॉडल है। OpenAI प्रत्येक 10 लाख टोकन (लगभग 7.5 लाख शब्द) के इनपुट के लिए 75 डॉलर (लगभग 6,500 रुपये) और आउटपुट के लिए 150 डॉलर (लगभग 13,000 रुपये) चार्ज कर रही है।
ऑल्टमैन ने कहा कि कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है, लेकिन GPU की कमी के कारण दिक्कतें आ रही हैं। OpenAI अगले हफ्ते हजारों नए GPU जोड़ेगी, जिससे यह मॉडल और अधिक यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकेगा।
योजना
OpenAI की भविष्य की योजना
OpenAI लंबे समय से GPU की कमी से जूझ रही है। ऑल्टमैन ने पहले भी कहा था कि प्रोडक्ट लॉन्च में देरी का मुख्य कारण कंप्यूटिंग क्षमता की कमी है।
इस समस्या से बचने के लिए OpenAI अपने खुद के AI चिप्स बनाने और बड़े डाटा सेंटर स्थापित करने की योजना बना रही है। इससे कंपनी भविष्य में तेजी से और किफायती AI मॉडल विकसित कर सकेगी।
OpenAI अपनी क्षमताओं को फिलहाल बढ़ाने के लिए बड़े कदम उठा रही है।