Page Loader
OpenAI मामले में मस्क को कोर्ट से झटका, लाभकारी बनने से रोकने की याचिका खारिज
OpenAI मामले में मस्क को कोर्ट से झटका

OpenAI मामले में मस्क को कोर्ट से झटका, लाभकारी बनने से रोकने की याचिका खारिज

Mar 05, 2025
08:58 am

क्या है खबर?

अमेरिका की एक अदालत ने एलन मस्क की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने OpenAI को मुनाफा कमाने वाली कंपनी बनने से रोकने की मांग की थी। संघीय अदालत के न्यायधीश ने कहा है कि मस्क इसके लिए जरूरी सबूत नहीं दे सके। हालांकि, OpenAI और उसके CEO सैम ऑल्टमैन के खिलाफ मस्क का केस आगे जारी रहेगा। OpenAI को 2015 में गैर-लाभकारी संस्था के रूप में शुरू किया गया था, लेकिन अब यह पैसे कमा रही है।

विवाद

मस्क और OpenAI के बीच विवाद

मस्क ने 2024 में OpenAI पर मुकदमा किया, यह कहते हुए कि कंपनी ने अपने वादे तोड़ दिए। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI पर आरोप लगाया कि वे निवेशकों को उनके स्टार्टअप xAI में निवेश करने से रोक रहे हैं। मस्क ने OpenAI को 'घोटाला' बताया, जबकि कंपनी ने कहा कि मस्क 2017 में खुद इसे मुनाफे वाली कंपनी बनाना चाहते थे। यह विवाद तब और बढ़ गया जब मस्क ने OpenAI के खिलाफ अदालत में और शिकायतें दर्ज कराईं।

पेशकश

OpenAI का भविष्य और मस्क की पेशकश

OpenAI ने कहा कि 2025 में एक नई कंपनी बनाएगी, जिससे उसे मुनाफा कमाने की आजादी मिलेगी। कंपनी ने कहा कि AI में बड़ा निवेश हो रहा है, इसलिए उसे भी बढ़ना जरूरी है। इस बीच, मस्क और उनके साथियों ने OpenAI को खरीदने के लिए 97.4 अरब डॉलर (लगभग 8,500 अरब रुपये) की पेशकश की, लेकिन CEO ऑल्टमैन ने इसे ठुकरा दिया। ऑल्टमैन ने कहा कि मस्क सिर्फ उनकी कंपनी को कमजोर करना चाहते हैं।