सैम ऑल्टमैन फिर बन सकते हैं OpenAI के CEO, कंपनी का बोर्ड कर रहा बातचीत
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI का बोर्ड सैम ऑल्टमैन को वापस ला सकता है।
दरअसल, मामले की जानकारी रखने वाले कई लोगों ने बताया कि बोर्ड ऑल्टमैन के साथ उन्हें वापस मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पद पर लाने के लिए बातचीत कर रहा है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले बोर्ड ने यह कहते हुए ऑल्टमैन को CEO पद से हटा दिया था कि उसे उनकी नेतृत्व क्षमता पर भरोसा नहीं है।
मामला
अभी तक राय नहीं बना पाए हैं ऑल्टमैन
द वर्ज के अनुसार, ऑल्टमैन के एक करीबी सूत्र ने बताया कि बोर्ड सैद्धांतिक रूप से इस्तीफा देने को तैयार है। साथ ही वह ऑल्टमैन और कंपनी के पूर्व अध्यक्ष और सह-संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन की वापसी पर सहमत है।
हालांकि, OpenAI और इसके सबसे बड़े निवेशक माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि ऑल्टमैन अभी तक कंपनी में लौटने या न लौटने को लेकर स्पष्ट राय नहीं बना पाए हैं।
चर्चा
नई कंपनी खोलने के लिए भी चर्चा कर रहे ऑल्टमैन- रिपोर्ट
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी से निकाले जाने के बाद ऑल्टमैन और इस्तीफा देने के बाद ब्रॉकमैन अपने दोस्तों और निवेशकों से नई कंपनी शुरू करने को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
यह भी कहा जा रहा है कि ऑल्टमैन अगर नई कंपनी शुरू करते हैं तो OpenAI में काम करने वाले कई और बड़े नाम उनके साथ जा सकते हैं। ऐसे में OpenAI को इस्तीफों के एक दौर का भी डर सता रहा है।
मामला
बोर्ड ने निवेशकों को नहीं दी थी फैसले की जानकारी
OpenAI के बोर्ड ने ऑल्टमैन को निकालने के फैसले को लेकर अपने निवेशकों को चेताया नहीं था।
AI क्षेत्र में बड़ा नाम बन चुके ऑल्टमैन कंपनी की चेहरे के तौर पर एक अलग पहचान बना चुके हैं।
कंपनी ने ऑल्टमैन को ऐसे समय हटाया है, जब मेटा, अमेजन और गूगल जैसी बड़ी कंपनियां AI रेस में OpenAI को चुनौती दे रही हैं और कंपनी का भविष्य अनिश्चितता का सामना कर रहा है।
बोर्ड
OpenAI के बोर्ड में कौन-कौन शामिल?
OpenAI के मौजूदा बोर्ड में मुख्य वैज्ञानिक इल्या सुत्स्केवर, क्वोरा के CEO एडम डी'एंगेलो, पूर्व जियोसिम सिस्टम CEO ताशा मक्कौले और जॉर्जटाउन सेंटर फॉर सिक्योरिटी एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी में स्ट्रैटजी के निदेशक हेलेन टोनर शामिल हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के सह-संस्थापक और रिसर्चरों के प्रमुख सुत्स्केवर ने ऑल्टमैन के लिए बाहर का रास्ता बनाने में अहम भूमिका निभाई है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी में प्रोडक्ट और रिसर्च को लेकर टकराव चल रहा था।
शुरुआत
2015 में शुरू की OpenAI
2015 में सैम ऑल्टमैन ने अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के साथ मिलकर OpenAI की शुरुआत की थी।
दरअसल, वो गूगल की डीपमाइंड टेक्नोलॉजीज डिवीजन के काम से चिंतित थे और उनका मकसद यह सुनिश्चित करना था कि कोई सुप्रीम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) मानवता का सफाया न कर दे।
इसके बाद लिंक्डइन फाउंडर रेड हॉफमैन और पीटर थील समेत सिलिकॉन वैली की कई प्रमुख हस्तियों ने मिलकर OpenAI को 8,000 करोड़ रुपये की फंडिंग देने का ऐलान किया था।