माइक्रोसॉफ्ट की AI को लेकर है ये तैयारी, CEO सत्य नडेला ने दी जानकारी
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने 20 अक्टूबर को शेयरधारकों को पत्र लिखकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के नए युग के लिए कंपनी के दृष्टिकोण और उद्योगों को नया आकार देने के साथ ही लोगों को सशक्त बनाने की इसकी क्षमता को रेखांकित किया।
वैश्विक चुनौतियों के बीच नडेला ने AI टेक्नोलॉजी को लोकतांत्रिक बनाने और विभिन्न क्षेत्रों में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।
आइये पूरी खबर जानते हैं।
भूमिका
हर क्षेत्र में क्रांति लाने को तैयार है AI- नडेला
लिंक्डइन पर शेयर किए गए वार्षिक पत्र में नडेला ने नए AI दौर में माइक्रोसॉफ्ट की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कई उदाहरणों के हवाले से बताया कि यह पहले से ही महत्वपूर्ण प्रभाव डाल रही है।
नडेला ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हर सॉफ्टवेयर कैटेगरी और बिजनेस में क्रांति लाने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि AI व्यक्तियों, संगठनों और उद्योगों को अधिक उत्पादक बनने और गंभीर वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में सक्षम बनाएगा।
कदम
नेचुरल लैंग्वेज और रिजनिंग इंजन से लैस AI की क्षमता- नडेला
नडेला ने पत्र में शेयरधारकों, कर्मचारियों और ग्राहकों को संबोधित करते हुए लिखा, 'अब हम अगले बड़े कदम नेचुरल लैंग्वेज पर पहुंच गए हैं और अपने इरादे और आस-पास की दुनिया को देखने, सुनने, व्याख्या करने और समझने के लिए तेजी से आगे बढ़ेंगे।'
उन्होंने बताया कि दूसरा कदम एक ताकतवर रिजनिंग इंजन से लैस AI है, जो बड़ी मात्रा में उपलब्ध डाटा को प्रोसेस कर और समझ सकता है।
कोपायलट
कोपायलट को लेकर है ये तैयारी
नडेला ने कोपायलट को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के योजनाओं की जानकारी दी।
बता दें कि कोपायलट माइक्रोसॉफ्ट के सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले उत्पादों में इंटीग्रेट है और यह एक स्टैंडअलोन ऐप के रूप में भी उपलब्ध है।
कोपायलट का लक्ष्य खरीदारी और कोडिंग से लेकर विश्लेषण और सीखने तक विभिन्न कार्यों में यूजर्स की सहायता करना है।
नडेला ने कहा कि कोपायलट को ऑपरेटिंग सिस्टम या वेब ब्राउजर की तरह यूजर एक्सपीरियंस का एक अभिन्न अंग बनाना है।
प्रतिबद्धता
ये हैं माइक्रोसॉफ्ट की 3 प्रमुख प्रतिबद्धताएं
माइक्रोसॉफ्ट के CEO ने 3 प्रमुख प्रतिबद्धताओं इनोवेशन, वित्तीय प्रदर्शन और जिम्मेदारी पर चर्चा की, जो इस दौर में माइक्रोसॉफ्ट की रणनीति को संचालित करती हैं।
पहली प्रतिबद्धता कंपनी का इरादा उपभोक्ता कैटेगरी में कमर्शियल क्लाउड में अपना नेतृत्व बनाए रखने का है।
दूसरा माइक्रोसॉफ्ट अपनी लागत संरचना को राजस्व वृद्धि के साथ मिलाकर लाभ उठाना जारी रखेगी।
तीसरी प्रतिबद्धता AI के जिम्मेदार निर्माण की है। नडेला ने AI प्रौद्योगिकी को जिम्मेदारी से बनाने के महत्व पर जोर दिया।
प्रभाव
इन क्षेत्रों में है माइक्रोसॉफ्ट के AI का प्रभाव
नडेला ने यह जानकारी दी कि कैसे माइक्रोसॉफ्ट के AI समाधान पहले से ही हेल्थकेयर, ई-कॉमर्स, ऑटोमोटिव और शिक्षा आदि विभिन्न क्षेत्रों को प्रभावित कर रहे हैं।
हेल्थकेयर के लिए कंपनी एक प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड विक्रेता एपिक के साथ काम कर रही है।
तेज कोडिंग और ई-कॉमर्स को लोकतांत्रिक बनाने के लिए अमेरिका में मर्कार्डो लिब्रे गिटहब कोपायलट का उपयोग कर रहा है।
ऑटोमोटिव क्षेत्र में मर्सिडीज-बेंज इन-कार वॉयस असिस्टेंट के लिए अज्योर OpenAI को इस्तेमाल कर रही है।
क्षेत्र
ये है माइक्रोसॉफ्ट की भूमिका
इनके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के AI समाधान उत्पादकता, शिक्षा, क्रिएटिविटी जैसे आधुनिक कार्य, साइबर खतरों से बचाने वाले सुरक्षा क्षेत्रों, सर्च, विज्ञापन और समाचार सहित गेमिंग आदि क्षेत्र में प्रभावी हैं।
नडेला ने जिम्मेदार AI, गोपनीयता सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के प्रति माइक्रोसॉफ्ट की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट की भूमिका व्यापार में तरक्की हासिल करने के साथ ही आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और दुनियाभर के समुदायों को लाभ पहुंचाना है।