माइक्रोसॉफ्ट अब एंड्रॉयड के लिए लाई बिंग चैट विजेट, जानें इस्तेमाल करने का तरीका
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपनी वार्षिक डेवलपर कांफ्रेंस 'माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड' का आयोजन किया था। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी कई घोषणाएं की गईं।
अब कंपनी चाहती है कि उसका AI चैटबॉट किसी विषय पर वेब की मदद से अधिक अप-टू-डेट उत्तर देने में सक्षम हो। इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट बिंग को OpenAI के ChatGPT के साथ लाने की तैयारी है।
माइक्रोसॉफ्ट एंड्रॉयड के लिए बिंग चैट विजेट भी ला रही है। जान लेते हैं इसको यूज करने का तरीका।
यूजर्स
माइक्रोसॉफ्ट ने की बिंग प्लगइन की घोषणा
एक ब्लॉग पोस्ट में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि उसने एक नया बिंग चैट विजेट लॉन्च किया है। इसे एंड्रॉयड यूजर्स अपने डिवाइस की होम स्क्रीन पर जोड़ सकते हैं।
एक बार इंस्टॉल हो जाने पर बिंग आइकन सेलेक्ट करने पर यूजर्स सीधे चैट पर पहुंच जाएंगे।
बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट सर्च में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कई नए प्रयोग कर रही है। कंपनी ने मुफ्त यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए बिंग प्लगइन की घोषणा की है।
कंटेंट
एंड्रॉयड यूजर्स फोन की होम स्क्रीन ऐसे जोड़ सकते हैं विजेट
विजेट होम स्क्रीन कस्टमाइजिंग होम स्क्रीन के जरिए यूजर्स को उनके पसंदीदा कंटेंट तक तुरंत पहुंचने में मदद करती है। कोई भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर अपनी होम स्क्रीन पर विजेट जोड़ सकते हैं।
इसके लिए होम स्क्रीन पर खाली जगह को टच और होल्ड रखना है। इसके बाद विजेट्स पर टैप करें और विजेट को टच करके रखें। यहां होम स्क्रीन की कई इमेज मिलेंगी। अब विजेट को स्क्रीन पर जहां चाहते हैं, वहां स्लाइड कर दें।
रीसाइज
विजेट को किया जा सकता है रिसाइज
होम पर विजेट के साइज को भी बदल सकते हैं। विजेट को रीसाइज करने का तरीका ठीक उसी तरह है, जैसे विजेट में मौजूद अन्य ऐप को रीसाइज करते हैं।
इसके लिए होम स्क्रीन पर विजेट को टच और होल्ड करें। इसके बाद अपनी उंगली उठाएं और यहां किनारों पर डॉट्स के साथ एक आउटलाइन मिलेगी।
विजेट का साइज बदलने के लिए डॉट्स को खींचे।
अपने मुताबिक साइज सेट करने के बाद विजेट को बाहर से टैप करें।
स्विफ्ट
स्विफ्टकी के जरिए मैसेज लिखने का फीचर
माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड और आईफोन के लिए कुछ फीचर पहले ही शुरू कर दिए हैं। इनमें स्विफ्टकी के जरिए मैसेज लिखने का फीचर है।
कंपनी ने स्विफ्टकी में एक नया कंपोज फीचर जारी किया है, जो एज साइडबार में दिए गए कंपोज की तरह है।
ये यूजर्स द्वारा चुने गए विषय, मैसेज टोन, फॉर्मेट और लंबाई आदि पैरामीटर्स के आधार पर उनके लिए टेक्स्ट जनरेट करता है।
माइक्रोसॉफ्ट ने दो नए मैसेज टोन विटी और फनी भी दिए हैं।
ट्रांसलेटर
स्विफ्टकी आधारित ट्रांसलेटर फीचर
माइक्रोसॉफ्ट ने स्विफ्टकी कीबोर्ड के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ट्रांसलेटर फीचर जारी किया है, जो सभी बिंग चैट लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। यह फीचर एंड्रॉयड के लिए पहले ही जारी कर दिया गया था और अब इस हफ्ते से यह iOS के लिए भी उपलब्ध है।
बिंग चैट पर माइक्रोसॉफ्ट ने खेल से जुड़े डाटा का भी सपोर्ट दे दिया है। अब यूजर्स यह भी पूछ सकते हैं कि IPL 2023 में आखिरी मैच का स्कोर क्या रहा है।