
सैम ऑल्टमैन के जाने के बाद OpenAI के अध्यक्ष ग्रेग ब्रॉकमैन ने दिया इस्तीफा
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI के अध्यक्ष ग्रेग ब्रॉकमैन ने कंपनी के सह-संस्थापक और अध्यक्ष के रूप में अपने इस्तीफे की घोषणा की है।
यह घोषणा उन्होंने OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन को कंपनी से निकाले जाने के कुछ ही देर बाद की।
बता दें, कल (17 नवंबर) कंपनी के बोर्ड ने एक समीक्षा के बाद सैम ऑल्टमैन को CEO पद से बर्खास्त कर दिया था।
पोस्ट
ग्रेग ब्रॉकमैन ने एक्स पर किया पोस्ट
ऑल्टमैन के साथ ब्रॉकमैन ने भी OpenAI की स्थापना करने में मदद की थी।
अपने इस्तीफे को लेकर उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट करके बताया कि वह कंपनी छोड़ रहे हैं।
इससे पहले कंपनी ने कहा था कि वह बोर्ड के अध्यक्ष पद को छोड़ देंगे, लेकिन CEO को रिपोर्ट करते हुए अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।
एक्स पर उन्होंने उस मैसेज को भी पोस्ट किया है, जो उन्होंने OpenAI टीम को भेजा है।
CEO
इन्हें नियुक्ति किया गया अंतरिम CEO
OpenAI ने ऑल्टमैन को निकालने के बाद मीरा मूर्ति को कंपनी के अंतरिम CEO के रूप में नियुक्त किया है।
मूर्ति 2018 में OpenAI में शामिल हुई थीं। CEO बनने से पहले वह कंपनी की मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO) भी रह चुकी हैं।
इस दौरान उन्होंने डाली और कोडेक्स जैसे कुछ अन्य प्रोजेक्ट में कंपनी के काम का नेतृत्व किया है।
उन्होंने AI चैटबॉट ChatGPT को बनाने में भी अहम भूमिका निभाई है।