Page Loader
आईपैड के लिए जल्द आ सकता है इंस्टाग्राम ऐप, मेटा कर रही तैयारी
आईपैड के लिए जल्द सकता है इंस्टाग्राम ऐप (तस्वीर: अनस्प्लैश)

आईपैड के लिए जल्द आ सकता है इंस्टाग्राम ऐप, मेटा कर रही तैयारी

Jun 02, 2025
01:34 pm

क्या है खबर?

आईपैड के लिए मेटा ने हाल ही में व्हाट्सऐप ऐप लॉन्च किया है और अब कंपनी आईपैड के लिए इंस्टाग्राम ऐप पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा के कर्मचारी इसका परीक्षण कर रहे हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो यह ऐप साल के अंत तक आ सकता है। इंस्टाग्राम जैसे फोटो और वीडियो आधारित ऐप के लिए आईपैड की बड़ी स्क्रीन काफी फायदेमंद होगी, क्योंकि इससे देखने और एडिटिंग का अनुभव बेहतर हो जाएगा।

देरी

इंस्टाग्राम ऐप की देरी के पीछे कारण 

इंस्टाग्राम ऐप के आईपैड पर न होने की कई वजहें रही हैं। पहले इंस्टाग्राम की कम-रेजोल्यूशन वाली तस्वीरें आईपैड पर धुंधली लगती थीं, जिससे अनुभव खराब होता था। इसके साथ ही मेटा और ऐपल के बीच गोपनीयता और ऐप स्टोर नीतियों को लेकर टकराव भी रहा है। कुछ जानकारों का मानना है कि आईपैड पर इंस्टाग्राम न लाना, मेटा का ऐपल के खिलाफ एक शांत विरोध हो सकता था, लेकिन अब कंपनी यूजर्स की जरूरतों को प्राथमिकता दे रही है।

असर

बदलती तकनीक और बढ़ती प्रतिस्पर्धा का असर 

अब इंस्टाग्राम ने खुद को अपग्रेड किया है और हाई-रेजोल्यूशन तस्वीरों, वाइडस्क्रीन वीडियो और लंबे कंटेंट का समर्थन करने लगा है। यूट्यूब शॉर्ट्स और टिक-टॉक जैसे प्लेटफॉर्म्स की बड़ी स्क्रीन पर मौजूदगी ने भी मेटा पर दबाव बढ़ाया है। बड़ी स्क्रीन पर फोटो ब्राउज और एडिट करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखते हुए, मेटा अब इंस्टाग्राम को आईपैड पर लाने की तैयारी में है, ताकि यूजर्स जुड़े रहें और कंपनी का राजस्व भी बढ़े।