LOADING...
वनप्लस भारत में उत्पादन पर दे रही ध्यान, बनाएगी मैन्युफैक्चरिंग हब 
वनप्लस भारत में उत्पादन पर दे रही ध्यान

वनप्लस भारत में उत्पादन पर दे रही ध्यान, बनाएगी मैन्युफैक्चरिंग हब 

Apr 24, 2025
05:43 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस भारत में अपने उत्पादन पर ध्यान दे रही है। कंपनी के संस्थापक पीट लाउ ने बताया कि वनप्लस नई साझेदारियों के जरिए भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ा रही है। कंपनी घरेलू कंपोनेंट पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और निर्यात की संभावनाएं तलाशने में जुटी है। यह कदम भारत सरकार की 22,919 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना के अनुरूप है, जो देश में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है।

योजना

निवेश और विस्तार की योजना 

वनप्लस ने प्रोजेक्ट स्टारलाइट के तहत 2027 तक भारत में 6,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। इस पैसे का इस्तेमाल कंपनी रिसर्च, डेवलपमेंट और रिटेल विस्तार में करेगी। लाउ के मुताबिक, वनप्लस ने पहले ही ग्रीन-लाइन चिंता मुक्त समाधान के जरिए निवेश की शुरुआत कर दी है। कंपनी भारत में ज्यादा टिकाऊ और स्थानीय जरूरतों के अनुसार उत्पाद बनाना चाहती है और सर्विस सेंटर का नेटवर्क भी तेजी से बढ़ा रही है।

सहयोग

ओप्पो के साथ तकनीकी सहयोग 

वनप्लस की मूल कंपनी ओप्पो है और दोनों ब्रांड टेक्नोलॉजी, आपूर्ति श्रृंखला और मार्केटिंग में मिलकर काम कर रही हैं। लाउ, जो ओप्पो में वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि दोनों ब्रांडों की साझेदारी से प्रोडक्ट की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी। वनप्लस का लक्ष्य प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना है, जहां फिलहाल ऐपल और सैमसंग का दबदबा है। दिवाली 2024 के दौरान सभी प्राइस रेंज में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा।

 तैयारी 

नई लॉन्च और IoT पर फोकस 

वनप्लस इस साल भारत में कई नए स्मार्ट उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी अपने इकोसिस्टम जैसे स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और टैबलेट्स पर भी निवेश करेगी। वनप्लस ने भारत में टीवी कारोबार को बंद करके अब इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित किया है। हालांकि, कंपनी इस साल फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च नहीं करेगी, लेकिन आने वाले समय में भारतीय ग्राहकों के लिए प्रीमियम फ्लैगशिप लाने की योजना है। कंपनी ऑफलाइन रिटेल नेटवर्क को भी बढ़ा रही है।