
वनप्लस पैड गो 8,000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और सभी फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन और टैबलेट निर्माता कंपनी वनप्लस में भारत में आज अपने सबसे सस्ते टैबलेट वनप्लस पैड गो को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से टैबलेट 12 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।
वनप्लस पैड गो के 8GB+128GB वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है, वहीं इसके 8GB+128GB 4G LTE और 8GB+256GB 4G LTE वेरिएंट की कीमतें क्रमशः 21,999 रुपये और 23,999 रुपये निर्धारित की गई हैं।
फीचर्स
वनप्लस पैड गो में है 11.35 इंच की बड़ी डिस्प्ले
वनप्लस पैड गो में 1720x2408 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 11.35 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है।
टैबलेट मीडियाटेक डायमेंसिटी हेलियो G99 ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
बॉक्स के बाहर यह डिवाइस एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सिजन OS 13.2 पर बूट करता है। इसमें जियोमैग्नेटिक, लाइट, एक्सेलेरेशन और गायरोस्कोप सेंसर मौजूद हैं।
फीचर्स
टैबलेट में मिलती है 8,000mAh की बैटरी
वनप्लस पैड गो में 8,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
वीडियो चैट और सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मौजूद है। इसके रियर पैनल पर भी 8MP का ही कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए यह वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट करता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 4 स्टीरियो स्पीकर हैं।
वनप्लस के इस टैबलेट का वजन 532 ग्राम है।