Page Loader
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दी 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दी धमकी

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दी 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी

Apr 07, 2025
09:39 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को चीन को बड़ी धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर चीन अमेरिकी सामानों पर लगाए गए 34 प्रतिशत टैरिफ के आदेश को वापस नहीं लेता हैं तो वह चीन से आयात होने वाले सामानों पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का आदेश जारी कर देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर चीन 8 अप्रैल तक आदेश वापस नहीं लेता हैं तो 9 अप्रैल से वह 50 प्रतिशत टैरिफ शुरू कर देंगे।

बयान

ट्रंप ने टैरिफ को लेकर क्या कहा?

ट्रंप ने एक्स पर लिखा, "कल, चीन ने 34 प्रतिशत का जवाबी टैरिफ लगाया है, जो पहले से ही रिकॉर्ड-सेटिंग टैरिफ, गैर-मौद्रिक टैरिफ, कंपनियों की अवैध सब्सिडी और बड़े पैमाने पर दीर्घकालिक मुद्रा हेरफेर के अतिरिक्त है, जबकि मैंने चेतावनी दी थी कि कोई भी पहले से मौजूद दीर्घकालिक टैरिफ के अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा तो उसे तुरंत नए और काफी अधिक टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। यह पहले से निर्धारित टैरिफ से कहीं अधिक होंगे।"

धमकी

ट्रंप ने चीन को दी सीधी धमकी

ट्रंप ने चीन की जवाबी कार्रवाई पर कहा, "अगर, चीन 8 अप्रैल तक अपने दीर्घकालिक व्यापारिक टैरिफ पर 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी वापस नहीं लेता है, तो अमेरिका चीन पर 50 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा, जो 9 अप्रैल से प्रभावी होगा।" उन्होंने आगे कहा, "इसके अतिरिक्त, हमारे साथ चीन के साथ सभी वार्ताएं समाप्त कर दी जाएंगी! अन्य देशों के साथ बातचीत, जिन्होंने भी बैठकों का अनुरोध किया है, तुरंत शुरू हो जाएगी।"

पृष्ठभूमि

अमेरिका ने चीन पर लगाया 34 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ

ट्रंप ने गत 2 अप्रैल को चीनी वस्तुओं पर अतिरिक्त 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिससे अब चीन से आयात पर कुल 54 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। इस कदम के बाद चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी वस्तुओं पर अतिरिक्त 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी। यह टैरिफ 10 अप्रैल से प्रभावी होंगे। इसके बाद ट्रंप ने कहा था कि चीन ने गलत कदम उठाया, वो घबरा गए। वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते।