Page Loader
वनप्लस 12 इसी साल 50MP कैमरा के साथ होगा लॉन्च, जानिए संभावित फीचर्स
वनप्लस 12 में 6.82 इंच की डिस्प्ले होगी (तस्वीर: एक्स/@onleaks)

वनप्लस 12 इसी साल 50MP कैमरा के साथ होगा लॉन्च, जानिए संभावित फीचर्स

Oct 15, 2023
10:06 am

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस इस साल के अंत में अपने वनप्लस 12 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हैंडसेट के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। लॉन्च के बाद बाजार में इसका मुकाबला गूगल पिक्सल 8 प्रो से होगा, जिसे इसी महीने लॉन्च किया गया है।

फीचर्स

वनप्लस 12 में मिल सकती है 6.82 इंच की डिस्प्ले 

वनप्लस 12 में 1440x3168 पिक्सल रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.82 इंच की LTPO डिस्प्ले मिल सकती है। यह हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 16GB तक LPDDR5X रैम और कम से कम 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। बॉक्स के बाहर यह एंड्रॉयड 14 आधारित ऑक्सिजनOS 14 पर बूट करेगा।

फीचर्स

5,400mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा फोन

रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस 12 में 5,400mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 100W वायर्ड चार्जिंग और शायद वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करेगी। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 64MP का पेरिस्कोप कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए स्नैपड्रैगन X75 मॉडेम भी शामिल होगा।