
चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने ट्रंप के 104 प्रतिशत टैरिफ पर बयान दिया, बोले- बीजिंग तैयार
क्या है खबर?
चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 104 प्रतिशत टैरिफ पर जवाब देते हुए कहा कि बीजिंग इसके लिए पूरी तरह तैयार है।
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ली कियांग ने कहा कि चीन के पास किसी भी नकारात्मक बाहरी झटके को संतुलित करने के लिए पर्याप्त नीतिगत उपकरण हैं।
ली ने यह बात मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ बातचीत के दौरान कही है।
बयान
चीन ने अनिश्चितताओं को ध्यान में रखा है
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बाद दूसरे नंबर के बड़े नेता ली ने उर्सुला से बातचीत के दौरान कहा कि 2025 में चीन की व्यापक आर्थिक नीतियों ने विभिन्न अनिश्चितताओं को भी ध्यान में रखा है।
उन्होंने कहा कि देश स्वास्थ्य और सतत आर्थिक विकास को बनाए रखने के बारे में पूरी तरह आश्वस्त है।
ली ने अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों पर दंडात्मक कार्रवाई की आलोचना भी की और इसे एकतरफावाद, संरक्षणवाद और आर्थिक दबाव का विशिष्ट उदाहरण बताया।
व्यापार
चीन अमेरिका को दे रहा है टैरिफ का जवाब
ली ने उर्सुला से कहा कि चीन की दृढ़ प्रतिक्रिया न केवल अपने हितों बल्कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों की रक्षा के लिए भी है। उन्होंने कहा कि संरक्षणवाद कहीं नहीं ले जाता, बल्कि सहयोग सभी के लिए रास्ता है।
बता दें कि अमेरिका ने यूरोप पर 20 प्रतिशत, जबकि चीन पर 104 प्रतिशत का भारी टैरिफ लगाया है।
चीन इसका जवाब दे रहा है। वह अमेरिकी कृषि उत्पादों पर टैरिफ और हॉलीवुड फिल्मों पर प्रतिबंध लगा सकता है।