
एडोब ने नए AI इमेज जनरेशन मॉडल्स किए लॉन्च, 2K रेजोल्यूशन ने बना सकते हैं तस्वीरें
क्या है खबर?
एडोब ने फायरफ्लाई इमेज मॉडल-4 लॉन्च किया है, जो अब पहले से बेहतर क्वालिटी और स्पीड के साथ इमेज बना सकता है।
यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल 2K तक के रेजोल्यूशन में फोटो जेनरेट करता है और कैमरा एंगल व जूम जैसे फीचर को कंट्रोल करने की सुविधा देता है।
इसका एक और पावरफुल वर्जन है 'इमेज मॉडल 4 अल्ट्रा', जो जटिल और डिटेल वाली तस्वीरें बना सकता है। कंपनी इसके लिए मोबाइल ऐप भी तैयार कर रही है।
वीडियो
टेक्स्ट से वीडियो बनाने का नया टूल
एडोब अब अपने फायरफ्लाई वीडियो मॉडल को सभी के लिए उपलब्ध करा रही है। यह टूल टेक्स्ट या इमेज से वीडियो क्लिप बनाता है और 1080p तक के रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है।
इसमें कैमरा एंगल सेट करना, शॉट्स को कंट्रोल करना और एनिमेशन या वायुमंडलीय इफेक्ट जोड़ना संभव है।
इसे पहले बीटा वर्जन में पेश किया गया था और अब यह आम यूजर्स के लिए भी जारी किया गया है।
उपलब्धता
सभी AI मॉडल एक ही वेब ऐप में उपलब्ध
एडोब का नया फायरफ्लाई वेब ऐप अब सिर्फ उनके मॉडल ही नहीं, बल्कि OpenAI, गूगल और फ्लक्स जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स के मॉडल तक भी पहुंच देता है।
यूजर किसी भी मॉडल के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। इसके साथ-साथ एक नया टूल 'फायरफ्लाई बोर्ड' भी लॉन्च किया गया है, जो विचारों को इकट्ठा करने और रीमिक्स करने का कैनवास है, जिससे टीमवर्क और बेहतर विज़ुअल्स संभव हो पाते हैं।