वनप्लस ओपन की कीमत हुई लीक, 19 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है स्मार्टफोन
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने हाल ही में घोषणा की है कि उसका पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन वनप्लस ओपन 19 अक्टूबर को वैश्विक स्तर बाजार में लॉन्च होगा।
आधिकारिक लॉन्च से पहले टिपस्टर अभिषेक यादव ने डिवाइस की कीमत और बिक्री तारीख से जुडी जानकारी लीक कर दी है।
अभिषेक के अनुसार, वनप्लस ओपन के भारत में 1.39 लाख रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसकी बिक्री 27 अक्टूबर, 2023 से शुरू होगी।
फीचर्स
फोन में मिल सकती है 4,805mAh की बैटरी
वनप्लस ओपन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का सेकेंडरी कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 64MP का टेलीफोटो कैमरा होगा।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 32MP या 20MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है।
कंपनी के मुताबिक, आगामी फोल्डेबल हैंडसेट में अलर्ट स्लाइडर भी मौजूद होगा।
इसमें 4,805mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग करेगी।
फीचर्स
मिलेगी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले
रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस ओपन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,440x2,268 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 7.82 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।
बाहरी डिस्प्ले 6.31 इंच की होगी, जो 1,116x2,484 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी।
आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। यह एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सिजन OS 13 पर बूट करेगा।