50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ नोकिया G11 प्लस, जानें फोन की कीमत
नोकिया कंपनी ने G सीरीज में नए मॉडल नोकिया G11 प्लस को शामिल कर लिया है। यह स्मार्टफोन नोकिया G11 का अपग्रेड वर्जन है, जिसे इस साल की शुरूआत में लॉन्च किया गया था। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। इसकी बैटरी को लेकर तीन दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने फोन को लेकर तीन सालों तक एंड्रॉयड अपडेट देने का वादा किया है।
नोकिया G11 प्लस में है 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले
नोकिया G11 प्लस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन (720x1600 पिक्सल) है। प्रोसेसर की बात की जाए तो अभी तक कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कौन सा प्रोसेसर इस फोन में है, लेकिन यह 1.6GHz ऑक्टा-कोर Unisoc T606 SoC हो सकता है। स्मार्टफोन को 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इंटरनल स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं।
फोन में दो साल के लिए मिलेगा OS अपग्रेड
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस फोन में दो साल के लिए OS अपग्रेड और तीन साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi,ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB टाईप-C पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक शामिल है। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
नोकिया G11 प्लस में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया है। इस सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा कैमरा दो मेगापिक्सल का शामिल किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नोकिया G11 प्लस फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में कंपनी की तरफ से 4,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन का डाइमेंशन 164.8x75.9x8.55mm और वजन 192 ग्राम है।
क्या होगी नोकिया G11 प्लस की कीमत?
कंपनी ने नोकिया G11 प्लस फोन की कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह स्मार्टफोन 150 डॉलर (करीब 11,842 रुपये) हो सकती है। कंपनी ने फोन को दो कलर ऑप्शन- चारकोल ग्रे और लेक ब्लू में पेश किया है। भारतीय बाजार में इस फोन के लॉन्च होने की फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आप जानते हैं नोकिया स्मार्टफोन का नाम कैसे पड़ा? दरअसल, नोकिया फिनलैंड का एक छोटा सा शहर है। इसी शहर के नाम पर कंपनी का नाम नोकिया है। इस कंपनी की स्थापना 1865 में हुई थी।