पांच कैमरों वाले सेटअप के साथ वापसी करेगा नोकिया N73, जानें कैसा होगा फोन
नोकिया कंपनी जल्द ही अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि कंपनी नोकिया N73 को मार्केट में पेश कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ पांच कैमरों वाला सेटअप हो सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का बताया जा रहा है। बता दें कि इस नाम से कंपनी ने साल 2006 में भी एक फोन लॉन्च किया था।
जल्द लॉन्च हो सकता है नोकिया N73 स्मार्टफोन
चीनी वेबसाइट CNMO के मुताबिक, नोकिया N73 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। वेबसाइट के मुताबिक यह एक कैमरा सेंट्रिक फोन होगा। इस फोन में पीछे की तरफ पांच कैमरों वाला सेटअप देखा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की एक तस्वीर भी है, जिसमें फोन के पिछले पैनल की एक झलक देखने को मिली है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन पांच कैमरों के सााथ लॉन्च किया जाएगा।
जानें पीछे से कैसा दिखेगा नोकिया N73 स्मार्टफोन
लीक हुए रेंडर के मुताबिक, यह स्मार्टफोन ब्लैक कलर के ऑप्शन में देखा गया है। लॉन्चिंग के दौरान कंपनी और भी कलर में पेश कर सकती है। इसके अलावा फोन में कर्व्ड एजेस भी देखे गए हैं। तस्वीर में वॉल्यूम अप-डाउन बटन और पावर बटन फोन के दाएं किनारे पर दिए गए हैं। दो LED फ्लैश के साथ पांच कैमरों का सेटअप दिया गया है। सेटअप में कैमरा दो एक जैसे और बाकि अन्य तीन एक दूसरे से अलग हैं।
नोकिया N73 में हो सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
नोकिया के इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप 200 मेगापिक्सल के प्राइमेरी सेंसर के साथ आ सकता है, जो सैमसंग द्वारा बना होगा। इसका 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर सैमसंग ISOCELL HP1 हो सकता है।
पुराने नोकिया N73 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
नोकिया N73 स्मार्टफोन को भारत में साल 2006 में लॉन्च किया गया था। यह फोन LCD डिस्प्ले के साथ आया था और 320x320 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च हुआ था। यह स्मार्टफोन सिंगल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया था, जिसमें 3.2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया था। कंपनी की तरफ से फोन में 1100mah की बैटरी दी गई थी। इस फोन में 42MB इंटरनल स्टोरेज दी गई।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
क्या आप जानते हैं नोकिया स्मार्टफोन का नाम कैसे पड़ा? दरअसल, नोकिया फिनलैंड का एक छोटा सा शहर है। इसी शहर के नाम पर कंपनी का नाम नोकिया है। इस कंपनी की स्थापना 1865 में हुई थी।