वैश्विक बाजार में लॉन्च हुआ नोकिया G11 स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
नोकिया ने वैश्विक बाजार में अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन नोकिया G11 की को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस नोकिया G21 के समान है। नोकिया G11 स्मार्टफोन में 90Hz डिस्प्ले, UNISOC T606 चिप, 5,050mAh की बैटरी और तीन सेंसर्स वाला कैमरा सिस्टम मिलता है। नोकिया ने यह भी दावा किया है कि इस फोन में तीन दिन तक की बैटरी लाइफ दी गई है।
फोन में है 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले
नोकिया G11 में बॉटम बेजल, साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर और मुड़े हुए किनारों के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। पीछे की तरफ हैंडसेट में तीन सेंसर्स का कैमरा मॉड्यूल है। नोकिया G11 हैंडसेट में 6.5 इंच का HD+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है। इस फोन का डाइमेंशन 164.6x75.9mm, मोटाई 8.5mm और वज़न 189 ग्राम है। नोकिया G11 दो कलर ऑप्शंस-चारकोल और आइस कलर ऑप्शन में आता है।
फोन में मिलता है UNISOC T606 प्रोसेसर
नोकिया G11 में UNISOC T606 प्रोसेसर है, जिसमें 4GB तक रैम और 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। नोकिया G11 हैंडसेट एंड्रॉयड 11 पर काम करता है, जिसे दो बड़े अपग्रेड मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ V5.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिए गए हैं।
फोन में मिलेगा 13MP का प्राइमरी कैमरा
नोकिया G11 में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप में LED फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए, इस स्मार्टफोन में सामने की तरफ 8MP का स्नैपर मिलता है। फोन में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
कितनी होगी नोकिया G11 की कीमत?
नोकिया G11 के 3GB RAM+32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत AED 499 (लगभग 10,200 रुपये) में निर्धारित की गई है। इस फोन के कीमत की जानकारी Nokiamob.net पर दी गई है। यह स्मार्टफोन मार्च से UAE और UK के बाजारों में उपलब्ध होगा। हालांकि नोकिया G11 के भारत में लॉन्च से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। नोकिया G11 स्मार्टफोन में चार्जिग के लिए, 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,050mAh की बैटरी मिलती है।
नोकिया G10 का सक्सेसर है नोकिया G11
नोकिया G11 पिछले साल लॉन्च किए गए G10 मॉडल के सक्सेसर के रूप में सामने आया है। जानकारी के लिए बता दें कि नोकिया G11 को शाओमी, सैमसंग और वीवो जैसे ब्रैंड्स के बजट स्मार्टफोन्स के खिलाफ खड़ा किया जाएगा।