सैमसंग जल्द लॉन्च कर सकती है गैलेक्सी A04s स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर्स
सैमसंग कंपनी अपनी गैलेक्सी A सीरीज में कई नए स्मार्टफोन्स को आने वाले दिनों में लॉन्च कर सकती है। यह फोन सैमसंग गैलेक्सी A04s होगा। नई रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी A04s को बेंचमार्किंग वेबसाइट 'गीकबेंच' पर स्पॉट किया गया है। यहां पर अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की जानकारी सामने आई है। इस स्मार्टफोन में सैमसंग का एक्सिनॉस 850 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी A04s का मॉडल नंबर है SM-A047F
माय स्मार्ट प्राइस ने सबसे पहले सैमसंग गैलेक्सी A04s को गीकबेंच पर स्पॉट किया था, जिसका मॉडल नंबर SM-A047F है। यह फोन ऑक्टा कोर एक्सिनॉस 850 प्रोसेसर के साथ ही ARM Cortex-A55 कोर के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन की क्लॉक स्पीड 2Ghz है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को कंपनी 3GB रैम वेरिएंट में ला सकती है। हालांकि, आधिकारिक रूप से इस फोन के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। यह स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A03s का सक्सेसर होगा।
सैमसंग गैलेक्सी A03s फोन में है 6.5 इंच की TFT LCD डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी A03s स्मार्टफोन में 6.5 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसे 1600x720 पिक्सल के HD+ रिजॉल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया था। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो P35 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 4GB तक की रैम के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 3GB+32GB और 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ था। फोन में डुअल सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का भी सपोर्ट है।
सैमसंग गैलेक्सी A03s फोन में है 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी A03s स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में दो मेगापिक्सल का सेकेंडरी मैक्रो लैंस और दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
जानें क्या होगी सैमसंग गैलेक्सी A04s की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी A04s की कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर को लेकर कंपनी की तरफ कोई भी सटीक जानकारी नहीं दी गई है। यह स्मार्टफोन गैलेक्सी A03s का अपडेट वर्जन होगा, जिसकी कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी A03s के 3GB+32GB मॉडल की कीमत भारत में 10,150 रुपये है। फोन के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,720 रुपये है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में लॉन्च किया गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
क्या आप जानते हैं दुनिया के 70 फीसदी स्मार्टफोन सैमसंग के द्वारा बनाई रैम का इस्तेमाल करते हैं। 1993 से सैमसंग कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी चिप (मेमोरी चिप या रैम) मेकिंग कंपनियों में से एक है।