
फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है नथिंग फोन (1), जानकारी आई सामने
क्या है खबर?
लंदन की कंज्यूमर टेक कंपनी नथिंग अपना पहला स्मार्टफोन नथिंग फोन (1) लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह फोन भारत में 12 जुलाई को पेश किया जाएगा, फोन का प्रोडक्ट पेज फ्लिपकर्ट पर लाइव है।
नई रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 12 जुलाई से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
फोन के स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक हो चुके हैं। यह फोन 6.55 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
जानकारी
2,000 रुपये में प्री-बुक होगा नथिंग फोन (1)
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने के मुताबिक, नथिंग फोन (1) को 2,000 रुपये की कीमत पर प्री-बुक किया जा सकता है। मुकुल शर्मा के ट्वीट से इस बात का हिंट मिलता है कि फोन को कई स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
टिप्स्टर मुकुल शर्मा का ट्वीट
[Exclusive] #NothingPhone1 pre-booking details.
— Mukul Sharma (@stufflistings) June 11, 2022
Buyers will be able to pre-book the device by paying 2K.
Coupon money will be adjusted during checkout (on the keynote date, July 12 itself).
Plus, "variant of your choice" confirms multiple memory variants.
Feel free to retweet 😉 pic.twitter.com/MAKT3fhiHz
डिस्प्ले
नथिंग फोन (1) में होगी 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले
नथिंग फोन (1) में 6.55 इंच (1,080x2,400 पिक्सल) की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है।
फोन की डिस्प्ले में पंच होल कैमरा डिजाइन दिया जाएगा। यह फोन फ्लैट एज वाले डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा।
नथिंग फोन (1) में स्नेपड्रैगन 7 Gen 1 SoC प्रोसेसर हो सकता है। फोन को कम से कम 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित नथिंग OS पर काम करने की संभावना है।
कैमरा
नथिंग फोन (1) में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप हो सकता है। इस सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और दो मेगापिक्सल का तीसरा लेंस दिया जा सकता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन यूजर्स को एक क्लीन एक्सपीरियंस देगा।
कीमत
जानें क्या होगी नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन की कीमत
नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर कंपनी की तरफ से 12 जुलाई को जानकारी पेश की जाएगी।
उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन अपर मिड रेंज सेंगमेंट में पेश किया जा सकता है, जिसकी कीमत 35,000 रुपये से अधिक या इसके आसपास हो सकती है।
बता दें कि यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। दरअसल, फोन को लेकर फ्लिपकार्ट पर एक वेबपेज भी बनाया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
कार्ल पेई वनप्लस के को-फाउंडर रहे चुके हैं। अब यह खुद की कंपनी नथिंग के लिए काम कर रहे हैं। इस कंपनी में CRED के फाउंडर कुणाल शाह समेत कई लोगों ने सात मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 53 करोड़ रुपये की फंडिंग की है।