Page Loader
भारत में 7 जून को लॉन्च हो सकता है मोटो G82 5G स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन हुए लीक
भारत में 7 जून को लॉन्च हो सकता है मोटो G82 5G स्मार्टफोन

भारत में 7 जून को लॉन्च हो सकता है मोटो G82 5G स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन हुए लीक

Jun 03, 2022
12:53 pm

क्या है खबर?

मोटोरोला कंपनी जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटो G82 5G को लॉन्च कर सकती है। यह दावा टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने किया है कि कंपनी 7 जून को भारत में यह स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। पिछले महीने इस स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च किया गया था। यूरोप में यह फोन स्नेपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया था।

डिस्प्ले

मोटो G82 5G में होगी 6.6 इंच की फुल HD+ pOLED डिस्प्ले

टिप्स्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक, मोटो G82 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। इसके अलावा इस फोन में 10-bit कलर सपोर्ट भी रहेगा। कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP52 रेटिंग मिली है । फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर

फोन में होगा स्नेपड्रैगन 695 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल

मोटो G82 5G स्मार्टफोन में स्नेपड्रैगन 695 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे 6GB तक LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है। कंपनी की तरफ से इस फोन की इंटरनल स्टोरेज 128GB है, जिसे कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम कर सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बता दें कि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी है।

कैमरा

मोटो G82 5G में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

मोटो G82 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ शामिल किया जाएगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 118 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और दो मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

कीमत

जानें क्या होगी मोटो G82 5G स्मार्टफोन की कीमत

भारत में मोटो G82 5G की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है। लीक के मुताबिक, यह स्मार्टफोन ग्रे और व्हाइट लिली कलर में लॉन्च किया जा सकता है। यूरोप में मोटो G82 5G स्मार्टफोन 329 यूरो (करीब 27,270 रुपये) में लॉन्च किया गया था। उम्मीद है कि इस फोन को भारत में 20,000 रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)

पाउल वी गेल्विन ने साल 1930 में मोटोरोला की स्थापना की थी इससे पहले यह कंपनी गैलविन मैन्यूफैक्चरिंग कॉरपोरेशन के नाम से थी, जिसने 1928 में मोटोरोला नाम से बैटरी एलमिनेटर को पेश किया था। यहीं से मोटोरोला नाम आया था।