नोकिया के इस फोन में लगे होंगे 7 कैमरे, इसी महीने हो सकता है लॉन्च
अभी तक आपने तीन या चार कैमरे वाले स्मार्टफोन देखे होंगे, लेकिन अब ये पुरानी बात होने वाली है। HMD ग्लोबल अब नोकिया 9 प्योरव्यू (Nokia 9 PureView) स्मार्टफोन लेकर आ रही है जिसमें 3 या 4 नहीं बल्कि 7 कैमरे होंगे। खास बात यह है कि इसके लिए आपको लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कंपनी इसी महीने इस फोन को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन के कई वीडियो और फोटो अब तक सामने आ चुके हैं।
रियर में लगे होंगे 5 कैमरे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में कुल 7 कैमरे होंगे, जिनमें से रियर में 5 और फ्रंट में 2 कैमरे होंगे। इसके रियर में लगे दो कैमरे 12-12 मेगापिक्सल, दो कैमरे 16-16 मेगापिक्सल और पांचवा कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। रियर कैमरे में IR सेंसर और लेजर ऑटोफोकस के साथ LED फ्लैश जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। कैमरों की संख्या देखकर लग रहा है कि कंपनी कैमरे को ही इस स्मार्टफोन की पहचान बनाना चाहती है।
मेटल फ्रेम में आएगा यह स्मार्टफोन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 6 इंच का डिस्प्ले होगा। यह इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट के साथ आएगा। माना जा रहा है यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में दो कैमरे लगे होंगे। इसमें पोट्रेट मोड और Bothie हो सकता है। लीक हुई रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन में ग्लास सैंडविच डिजाइन और मेटल फ्रेम दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में 4,150mAh की बैटरी दी जाएगी।
कीमत करेगी निराश
इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर हो सकता है। कहा यह भी जा रहा है कि कंपनी इसमें नेक्स्ट जेनरेशन स्नैपड्रैगन 855 SoC प्रोसेसर दे सकती है। हालिया दिनों में बजट स्मार्टफोन की मांग बढ़ी है। बजट स्मार्टफोन के कारण शाओमी जैसी कंपनी भारतीय मार्केट में अपना दबदबा बनाए हुए है। इनके बीच नोकिया 9 प्योरव्यू की कीमत काफी ज्यादा होगी। माना जा रहा है कि इसकी कीमत Rs. 50,000 से ज्यादा हो सकती है।