Page Loader
इंडिया पोस्ट के नाम पर नकली मैसेज भेज रहें जालसाज, आप ठगी से ऐसे रहें सुरक्षित
इंडिया पोस्ट के नाम पर नकली मैसेज भेज रहें जालसाज (तस्वीर: पिक्साबे)

इंडिया पोस्ट के नाम पर नकली मैसेज भेज रहें जालसाज, आप ठगी से ऐसे रहें सुरक्षित

Jul 11, 2024
02:42 pm

क्या है खबर?

साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए साइबर जालसाज लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं। बीते कुछ दिनों से कई लोगों को 'इंडिया पोस्ट' से एक फर्जी मैसेज मिल रहा है, जिसमें लिंक पर क्लिक करने पर आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है। मैसेज में लिखा होता है कि पता गलत होने के वजह से आपका पार्सल डिलीवर नहीं हो पाया है। मैसेज में एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक कर पता अपडेट करने को कहा जाता है।

ठगी

ऐसे होती है ठगी

बहुत से यूजर्स जल्दी में बगैर समझे मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक कर देते हैं। यदि कोई यूजर लिंक पर क्लिक करता है, तो हैकर उनके सिस्टम में घुस सकता है और हैकिंग सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर सकता है, जो उन्हें संवेदनशील डाटा तक पहुंच प्रदान करेगा, जिसका दुरुपयोग किया जा सकता है। बता दें कि इंडिया पोस्ट कभी भी ऐसे लिंक या मैसेज नहीं भेजता है, जिसमें डिलीवर करने के लिए पता अपडेट करने के लिए कहा जाता है।

बचाव

ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?

ऐसी ठगी से सुरक्षित रहने के लिए कभी भी ऐसे लिंक पर क्लिक न करें जो आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं। हमेशा मैसेज में दिए गए लिंक को मूल वेबसाइट के लिंक से क्रॉस चेक करें और मैसेज में व्याकरण और भाषा संबंधी त्रुटियों पर ध्यान दें। लिंक पर क्लिक करने से पहले विचार करें कि क्या आप वास्तव में किसी पैकेज का इंतजार कर रहे हैं। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत दर्ज कराएं।