सिस्को में 4,000 से ज्यादा कमर्चारियाें की हो सकती है छंटनी, जानिए क्या है कारण
अमेरिकी नेटवर्किंग उपकरण निर्माता सिस्को में काम करने वाले हजारों कर्मचारियों पर नौकरी जाने की तलवार लटकी हुई है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी इस साल छंटनी के दूसरे दौर में कमर्चारियों को हटाने की तैयारी कर रही है। इनकी संख्या फरवरी में हटाए गए 4,000 कर्मचारियों के समान या उससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है। कंपनी साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सहित उच्च विकास वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ऐसा करने जा रही है।
सिस्का में फरवरी में भी की गई थी छंटनी
रॉयटर्स की रिपोर्ट में इस छंटनी को लेकर खुलासा किया है। इससे पहले भी कैलिफोर्निया के सैन जोस स्थित सिस्को ने इस साल फरवरी में नौकरियों में कटौती की थी। सिस्को राउटर और स्विच की सबसे बड़ी निर्माता है, लेकिन कंपनी को मांग में कमी और सप्लाई चेन की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए कंपनी ने मार्च में साइबर सुरक्षा फर्म स्प्लंक को 2,800 करोड़ डॉलर (2,35,060 करोड़ रुपये) में खरीदा था।
1.26 लाख से अधिक कर्मचारियों की गई नौकरी
कंपनी अपनी पेशकशों में AI उत्पादों को शामिल करने की कोशिश कर रही है और मई, 2025 में 1 अरब डॉलर मूल्य के AI उत्पाद ऑर्डर पाने का लक्ष्य रखा है। जून में उसने कोहेरे, मिस्ट्रल जैसे AI स्टार्टअप में निवेश करने के लिए 1 अरब डॉलर का बजट घाेषित किया था। ट्रैकिंग वेबसाइट Layoffs.fyi के आंकड़ों के अनुसार, साल की शुरुआत से अब तक 393 तकनीकी कंपनियों में 1.26 लाख से अधिक लोगों को नौकरी से निकाल दिया है।