
गूगल ने की एंड्रॉयड XR की घोषणा, सैमसंग के हेडसेट पर होगा पहली बार लॉन्च
क्या है खबर?
गूगल ने एंड्रॉयड XR नामक अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) की घोषणा की है, जो वर्चुअल रियलिटी (VR) हेडसेट और स्मार्ट ग्लास के लिए डिजाइन किया गया है। एंड्रॉयड XR में गूगल का जेमिनी AI मुख्य रूप से कार्य करेगा।
गूगल 2013 से इस दिशा में काम कर रही है और अब सैमसंग और अन्य निर्माताओं के साथ मिलकर XR डिवाइस लॉन्च करने की योजना बना रहा है। एंड्रॉयड XR सैमसंग के हेडसेट पर 2025 में पहली बार लॉन्च होगा।
उद्देश्य
एंड्रॉयड XR को लेकर कंपनी का उद्देश्य?
एंड्रॉयड XR का उद्देश्य गूगल क्रोम, मैप्स, फोटोज और यूट्यूब जैसे ऐप्स में इमर्सिव अनुभव लाना है। यह प्ले स्टोर से स्मार्टफोन और टैबलेट ऐप्स को सपोर्ट करेगा, जिससे डिवाइस की बहुमुखी प्रतिभा बढ़ेगी।
एंड्रॉयड XR का केंद्र गूगल का जेमिनी AI है, जो XR डिवाइस को अधिक यूजर्स-अनुकूल बनाएगा। जैसे-जैसे जेमिनी AI विकसित होगा, यह ऑडियो और वीडियो को कैप्चर और क्रिएट करने में सक्षम होगा, जिससे हेडसेट और चश्मे और भी सहज और उपयोगी बनेंगे।
उपयोग
इससे क्या कुछ कर सकेंगे यूजर्स?
एंड्रॉयड XR यूजर्स को हेडसेट के माध्यम से वर्चुअल और वास्तविक दुनिया के बीच स्विच करने की सुविधा देता है।
OS ऐप्स और कंटेंट से आसपास के स्थान को भरने में मदद करेगा और जेमिनी AI यूजर्स को उनके काम आसान बनाने में सक्षम होगा।
यूजर्स यूट्यूब और गूगल TV को वर्चुअल स्क्रीन पर देख सकते हैं, या 3D में गूगल फोटोज का अनुभव कर सकते हैं। इसके अलावा, सर्कल टू सर्च से जानकारी ढूंढना भी संभव होगा।
2025 में होगा उपलब्ध
2025 में होगा उपलब्ध
एंड्रॉयड XR अभी अपने शुरुआती चरण में है, लेकिन गूगल इसे जल्द ही लॉन्च करने के लिए तैयार है। 2025 में इसे सैमसंग द्वारा बनाए गए 'मोहन' कोडनेम वाले डिवाइस के साथ इसे शिप किया जाएगा।
यह गूगल के AI, एंड्रॉयड और पहनने योग्य तकनीक में किए गए लंबे समय के निवेश का नतीजा होगा। गूगल के इस नए प्रोजेक्ट की सफलता पूरी तरह इस पर निर्भर करेगी कि उपभोक्ता इसे कितना पसंद करते हैं।