नासा ने मंगल ग्रह के अगले मिशन के लिए किया नई टीम का चयन
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह के लिए एक मिशन में भाग लेने के लिए 4 शोध स्वयंसेवकों की एक नई टीम का चयन किया है। इस मिशन के लिए एरिन एंडरसन, सर्जी इयाकिमोव, ब्रैंडन केंट और सारा एलिजाबेथ मैककंडलेस को चुना गया है। ये चारों शोध स्वयंसेवक पृथ्वी पर रहते हुए ही एजेंसी के जॉनसन स्पेस सेंटर में ह्यूमन एक्सप्लोरेशन रिसर्च एनालॉग (HERA) के अंदर 9 अगस्त को मंगल ग्रह के लिए अपनी सिमुलेशन यात्रा शुरू करेंगे।
45 दिन यात्रा पर रहेंगे सदस्य
इस मिशन के लिए पृथ्वी पर ही एक जगह मंगल ग्रह जैसा माहौल बनाया गया है। चालक दल के सदस्य 45 दिनों के लिए 650 वर्ग फुट के आवास के अंदर रहेंगे और 23 सितंबर को उससे बाहर निकलेंगे। इस मिशन के लिए 2 अन्य सदस्य जेसन स्टैग्स और एंडरसन वाइल्डर को भी चुना गया है, जो वैकल्पिक चालक दल के सदस्यों के रूप में काम करेंगे।
इस मिशन के तहत क्या करेंगे सदस्य?
इस गर्मी के मिशन के दौरान प्रतिभागी विज्ञान और परिचालन कार्यों का मिश्रण करेंगे, जिसमें हाइड्रोपोनिक गार्डन से पौधों की कटाई, पौधा उगाना, विश्लेषण के लिए आभासी डाटा एकत्र करना शामिल है। मंगल ग्रह की स्थितियां बनाने के लिए टीम के सदस्यों को अपने मिशन के दौरान मिशन कंट्रोल के साथ संचार में लगातार देरी का सामना भी करना पड़ेगा। मंगल की यात्रा करने वाले अंतरिक्ष यात्रियों को 20 मिनट तक की संचार देरी का अनुभव हो सकता है।
हाल ही में पूरा हुआ है पहला मिशन
पहले मंगल सिमुलेशन मिशन के तहत मंगल ग्रह जैसे नकली आवास में रहकर नासा के 4 वैज्ञानिक अभी वापस लौटे हैं। चारों वैज्ञानिक 25 जून, 2023 को मंगल ग्रह के वातावरण में प्रवेश कर गए और 6 जुलाई, 2024 को बाहर निकले। इन 4 सदस्यों में केली हेस्टन (कमांडर), रॉस ब्रॉकवेल (फ्लाइट इंजीनियर), नाथन जोन्स (चिकित्सा अधिकारी) और एन्का सेलारियू (विज्ञान अधिकारी) शामिल थे। टीम ने यह देखा कि मंगल ग्रह पर दैनिक जीवन कैसा दिख सकता है।