Page Loader
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को कैसे तोड़ा जाएगा? नासा ने बताई अपनी योजना
ऐसे तोड़ा जाएगा अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (तस्वीर: नासा)

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को कैसे तोड़ा जाएगा? नासा ने बताई अपनी योजना

Jun 28, 2024
06:53 pm

क्या है खबर?

अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एलन मस्क की कंपनी स्पेस-X को ऐसा वाहन बनाने के लिए कहा है, जिसकी मदद से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) को उसकी कक्षा से बाहर खींचकर निकाला जाएगा और तोड़ दिया जाएगा। ये काम ISS के रिटायर होने के बाद किया जायेगा। नासा के अनुसार, जब ISS को खींचा जाएगा तो उसके टूटने की संभावना है। वायुमंडलीय गर्मी से ISS के कुछ हिस्से जलकर वाष्पीकृत हो जाएंगे, जबकि बाकी सामान धरती पर समुद्र में गिर जाएगा।

तरीका

ISS को इस तरह भी किया जा सकता था खत्म

नासा ने ISS को खत्म करने के लिए उसे खींचकर कक्षा से बाहर निकालने के अलावा कुछ अन्य विकल्पों का भी आंकलन किया है। एक विकल्प ISS को धक्का देकर उसकी मौजूदा कक्षा से ऊपरी कक्षा में बढ़ाना है, जैसा कि अक्सर छोटे सैटेलाइट्स के लिए किया जाता है। हालांकि, नासा ने कहा कि यह ISS के लिए यह सही विकल्प नहीं है क्योंकि इसका आकार काफी बड़ा है। इस वजह से नासा ने ISS को तोड़ने का विकल्प चुना।

समय

कब और क्यों तोड़ा जाएगा ISS?

ISS के लिए स्पेस-X 2028 तक वाहन तैयार कर लेगी और नासा को उम्मीद है कि 2028-29 में इस वाहन को लॉन्च कर दिया जाएगा। ISS लगभग 500 टन वजनी की संरचना है, जिसे 1998 में बनाना शुरू किया गया था। इस ISS में लगे कई उपकरण अब खराब होने लगे हैं और इनकी मरम्मत भी बहुत खर्चीली होती है। यह 2030 में रिटायर हो जाएगा और इसकी जगह नए स्पेस स्टेशन बनाने पर काम चल रहा है।