कृत्रिम ग्रीनहाउस गैसों से एलियन का लग सकेगा पता, जेम्स वेब टेलीस्कोप से मिलेगी मदद
वैज्ञानिकों ने हाल ही में पता लगाया है कि अगर अंतरिक्ष में एलियन टेराफॉर्मिंग ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन करते हैं तो नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) इसका पता लगा सकता है। वैज्ञानिकों ने हाल ही में 5 कृत्रिम ग्रीनहाउस गैसों की पहचान की है, जो यदि पर्याप्त मात्रा में हों, तो JWST सहित अन्य मौजूदा तकनीक का उपयोग करके कुछ एक्सोप्लैनेट के वायुमंडल में देखी जा सकेंगी। इससे वैज्ञानिक एलियन के अस्तित्व के बारे में पता लगा सकेंगे।
एलियन की उपस्थिति का संकेत
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हम पृथ्वी के रसायन विज्ञान के अनुसार जा रहे हैं, तो किसी एक्सोप्लैनेट की हवा में ग्रीनहाउस गैसों को देखना तकनीकी रूप से किसी अन्य प्रजातियों यानी एलियन की उपस्थिति का संकेत होगा। पृथ्वी पर ऐसी गैसें खतरनाक प्रदूषक हैं और मानव-चालित जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए उनके उत्सर्जन को सीमित करना महत्वपूर्ण है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है किसी दूसरे ग्रह के वातावरण में उनकी उपस्थिति बुरी खबर हो।
क्यों उत्सर्जित हो सकती हैं ऐसी गैस?
ग्रीनहाउस गैस पृथ्वी के लिए हानिकारक हैं, लेकिन वैज्ञानिकों का अनुमान है कि दूसरी प्रजातियों द्वारा अपने ग्रह को टेराफॉर्म करके उसे गर्म करने के लिए इसे जानबूझकर उत्सर्जित किया जाता होगा। पृथ्वी जैसा वातावरण बनाने के लिए जानबूझकर किया गया जलवायु परिवर्तन टेराफॉर्मिंग के रूप में जाना जाता है। मंगल ग्रह को टेराफॉर्म करने का विचार कई बार सोचा गया है और हाल के वर्षों में वैज्ञानिकों ने इस तरह की योजना पर काम करने की बात कही है।