सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से लाइव देख सकेंगे आप, नासा अगले हफ्ते आयोजित करेगी कार्यक्रम
बोइंग स्टारलाइनर मिशन के तहत नासा के 2 अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में गए हैं। स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी आने के वजह से यह दोनों ही अंतरिक्ष यात्री बीते कुछ दिनों से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। हालांकि, आप 10 जुलाई को इन्हें अंतरिक्ष से लाइव देख सकेंगे। नासा ने बोइंग क्रू फ्लाइट टेस्ट अंतरिक्ष यात्रियों से उनके मिशन पर चर्चा सुनने के लिए मीडिया को आमंत्रित किया गया है।
अंतरिक्ष यात्रियों को कब और कैसे देख सकेंगे?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार, 10 जुलाई को दोनों अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी की निचली कक्षा में ISS से समाचार सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन भारतीय समय अनुसार रात 08:30 बजे शुरू होगा। नासा इस कार्यक्रम को नासा+, नासा टेलीविजन, नासा ऐप, यूट्यूब और एजेंसी की वेबसाइट पर स्ट्रीम करेगी। बता दें, विल्मोर और विलियम्स 6 जून से ISS पर काम करके अभियान दल के शोध और रखरखाव गतिविधियों में योगदान दे रहे हैं।
कब तक पृथ्वी पर वापस आएंगे दोनों अंतरिक्ष यात्री?
नासा के अंतरिक्ष यात्री 5 जून को स्टारलाइनर पर अंतरिक्ष में गए थे और उन्हें केवल 9 दिनों के लिए ISS पर रहना था, लेकिन तकनीकी कारणों से वह तय समय से पृथ्वी पर वापस नहीं आ सके। अंतरिक्ष यान जब कक्षा में पहुंच गया तो उसमें हीलियम लीक होने लगी, जिससे उसके थ्रस्टर ने काम करना बंद कर दिया। अब जब तक अंतरिक्ष यान की तकनीकी समस्या ठीक नहीं होती तब तक दोनों पृथ्वी पर वापस नहीं आ सकेंगे।