Page Loader
बेंगलुरु की कंपनी बना रही अंतरिक्ष में रहने लायक घर, स्पेस-X कर सकती है उपयोग
बेंगलुरु की कंपनी बना रही अंतरिक्ष में रहने लायक घर (तस्वीर: आकाशलब्धि)

बेंगलुरु की कंपनी बना रही अंतरिक्ष में रहने लायक घर, स्पेस-X कर सकती है उपयोग

Jul 11, 2024
12:00 pm

क्या है खबर?

बेंगलुरु स्थित आकाशलब्धि नामक एक कंपनी अंतरिक्ष में रहने लायक खास घर बना रही है। इस घर को लॉन्च करने के लिए कंपनी एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X से बातचीत भी कर रही है। 'अंतरिक्ष HAB' नामक इस घर का एक प्रोटोटाइप मॉडल तैयार है। इसे 6 से 16 लोगों के रहने के लिए डिजाइन किया जा रहा है। इसमें एक खास संरचना होगी जो अंतरिक्ष के मलबे और रेडिएशन के खिलाफ बेहतर सुरक्षा का वादा करती है।

खासियत

क्या है इस आवास की खासियत? 

आकाशलब्धि का कहना है कि इसे छोटे रूप में लॉन्च किया जा सकता है और बाद में अंतरिक्ष में फुलाया जा सकता है। लगभग 1,100 किलोमीटर की कक्षा में पहुंचने के बाद आवास को पूरी तरह से फुलाने में लगभग 7 दिन लगेंगे। जरूरतों के आधार पर आवास 80 से 330 क्यूबिक मीटर तक फैला हो सकता है। यह अंतरिक्ष स्थित ठोस स्थिर संरचनाओं की तुलना में अंतरिक्ष मलबे के उत्पादन को 82 प्रतिशत तक कम भी करता है।

बातचीत

स्पेस-X से बातचीत कर रही कंपनी

आकाशलब्धि के मुख्य वित्तीय अधिकारी मंजेश मोहन ने कहा है कि अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है तो कंपनी 2027 तक अपना पहला आवास लॉन्च करने का लक्ष्य बना रही है। उन्होंने कहा, "स्पेस-X के पास एक लॉन्च प्रोग्राम है, जो हमारे लॉन्च को सक्षम कर सकता है और हम अभी एक स्लॉट पर बातचीत कर रहे हैं।" यह आवास कम लागत में अंतरिक्ष में रहने योग्य अधिक जगह देने में सक्षम हो सकता है।