Page Loader
जेम्स वेब टेलीस्कोप ने खोजी 'इन्फिनिटी गैलेक्सी', ब्लैक होल निर्माण का मिल सकता है सबूत 
जेम्स वेब टेलीस्कोप ने खोजी 'इन्फिनिटी गैलेक्सी' (तस्वीर: नासा)

जेम्स वेब टेलीस्कोप ने खोजी 'इन्फिनिटी गैलेक्सी', ब्लैक होल निर्माण का मिल सकता है सबूत 

Jul 16, 2025
06:10 pm

क्या है खबर?

अंतरिक्ष एजेंसी नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने हाल ही में एक अनोखा आकाशगंगा समूह देखा है, जिसे वैज्ञानिकों ने 'इन्फिनिटी गैलेक्सी' नाम दिया है। यह 2 लाल नाभिकों और वलयों की वजह से अनंत के चिन्ह जैसा दिखता है। इसकी खासियत यह है कि यह किसी विशाल खगोलीय घटना का हिस्सा हो सकता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह खोज ब्लैक होल बनने की प्रक्रिया को समझने में अहम कड़ी साबित हो सकती है।

निर्माण

टक्कर से बना गैस का विशाल क्षेत्र 

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह अनोखा समूह 2 सर्पिल आकाशगंगाओं के टकराने से बना है। दोनों आकाशगंगाएं गैस के एक बड़े बादल के बीच आपस में टकराईं, जिससे एक युवा महाविशाल ब्लैक होल बनने की संभावना जताई गई है। यह ब्लैक होल लगभग 10 लाख सूर्यों के बराबर बड़ा और बेहद घना हो सकता है। यह खोज दिखाती है कि कैसे ब्रह्मांड में बड़ी घटनाएं मिलकर नई संरचनाएं और शक्तिशाली पिंड बनाती हैं।

 सिद्धांत 

प्रत्यक्ष पतन सिद्धांत को मिला बल 

यह खोज एक अहम सिद्धांत को समर्थन देती है जिसे 'प्रत्यक्ष पतन सिद्धांत' कहा जाता है। इसके मुताबिक, कुछ महाविशाल ब्लैक होल तारों से नहीं बल्कि सीधे गैस बादलों के संकुचन से बनते हैं। वैज्ञानिकों को लगता है कि बिग बैंग के कुछ समय बाद ही कई ब्लैक होल बने, जो इस सिद्धांत को सच साबित करता है। इन्फिनिटी गैलेक्सी शायद अब तक का सबसे ठोस प्रमाण हो सकता है।

विश्लेषण 

शोधकर्ता जारी रखेंगे गहराई से विश्लेषण 

शोध का नेतृत्व कर रहे वैज्ञानिक पीटर वैन डोक्कम ने बताया कि उनके आंकड़े एक कहानी की तरह हैं, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे टक्कर से गैस संकुचित होकर ब्लैक होल बना सकती है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी और अध्ययन की जरूरत है। वह अन्य संभावनाओं की भी जांच करेंगे, ताकि यह पूरी तरह साबित हो सके कि सच में यह एक नवजात ब्लैक होल है।