
दिल्ली के कनॉट प्लेस में LIC भवन को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पुलिस
क्या है खबर?
दिल्ली में बम धमाके की अफवाह पर लगाम नहीं लग रहा है। बुधवार शाम को कनॉट प्लेस में स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड के साथ मौके पर पहुंच गए। दफ्तर को पूरी तरह खाली करा लिया गया है और उसके आसपास में मौजूद लोगों को भी क्षेत्र से दूर किया गया है।
धमकी
सुबह मिली थी 10 स्कूलों और कॉलेज को धमकी
इससे पहले दिल्ली के 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इन स्कूलों में अधिकतर द्वारका, हौज खास और पश्चिमी विहार के स्कूल थे। पुलिस ने बताया कि स्कूलों को बुधवार सुबह 5 बजे से 7 बजे के बीच ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी, जिसकी जानकारी होने के बाद स्कूल में अलर्ट घोषित किया गया। कुछ स्कूलों में छुट्टी कर दी गई।
धमकी
स्वर्ण मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली
बुधवार को दिल्ली के 10 स्कूलों के अलावा पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के सामुदायिक लंगर हॉल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह लगातार तीसरे दिन था। पुलिस अभी तक ईमेल भेजने वाले का पता नहीं लगा सकी है। साइबर पुलिस और तकनीकी विशेषज्ञ भी जानकारी जुटाने में पीछे हैं। गुजरात के वडोदरा, महाराष्ट्र की मुंबई और तेलंगाना के हैदराबाद में भी धमकियां दी जा रही हैं।