Page Loader
बृहस्पति और शुक्र इस दिन होंगे एक दूसरे के बेहद करीब, ऐसे देख सकते हैं नजारा
इस घटना को आप वर्चुअल टेलीस्कोप के वेबकास्ट के माध्यम से देख सकते हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बृहस्पति और शुक्र इस दिन होंगे एक दूसरे के बेहद करीब, ऐसे देख सकते हैं नजारा

Feb 23, 2023
03:50 pm

क्या है खबर?

अंतरिक्ष में मौजूद दो सबसे चमकीले ग्रह, बृहस्पति और शुक्र, एक दूसरे के बेहद करीब आने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, खगोल विज्ञान के प्रति उत्साही लोग यह घटना 1 मार्च की रात आकाश में देख सकेंगे। इस दिन बृहस्पति -2.1 मेग्नीट्यूड पर चमक रहा होगा और शुक्र -4.0 मेग्नीट्यूड पर चमक रहा होगा। यह दोनों ग्रह फरवरी की शुरुआत में 29 डिग्री के अंतर से अलग हुए थे, लेकिन अब दोनों एक-दूसरे के पास आने लगे हैं।

कैसे देखें

कैसे देख सकते हैं यह दुर्लभ नजारा?

इन दोनों ग्रहों को एक दूसरे के बगल में आप सूर्यास्त के लगभग एक घंटे बाद पश्चिम-दक्षिण पश्चिम क्षितिज की ओर देख सकते हैं। कम प्रदूषण वाले क्षेत्रों में आकाश साफ होने पर आप इसे नग्न आंखों से भी देख पाएंगे। हालांकि, अगर इसे बारीकी से देखना चाहते हैं तो दूरबीन की आवश्यकता पड़ेगी। इसके अतिरिक्त, अगर आपके पास टेलिस्कोप नहीं है तो आप इस घटनाक्रम को वर्चुअल टेलीस्कोप के वेबकास्ट के माध्यम से 1 मार्च को देख सकते हैं।