नासा अब सोलर फ्लेयर्स को लेकर कर सकती है भविष्यवाणी, शोधकर्ताओं को मिला बड़ा संकेत
अंतरिक्ष एजेंसी नासा अब सोलर फ्लेयर्स (सूर्य से निकलने वाले प्रकाश और कणों के ऊर्जावान विस्फोट) को लेकर भविष्यवाणी कर सकती है। नासा ने बताया कि नॉर्थवेस्ट रिसर्च एसोसिएट्स (NWRA) के शोधकर्ताओं ने सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (SDO) के डाटा का उपयोग कर सौर वातावरण की ऊपरी परतों में छोटे संकेतों की पहचान की है, जो यह पहचानने में मदद कर सकता है कि सूर्य पर किन क्षेत्रों में सोलर फ्लेयर्स की संभावना अधिक है।
शोधकर्ताओं को मिला संकेत
शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन क्षेत्रों में सोलर फ्लेयर्स की संभावना अधिक होती है वहां पर पहले से फुलझड़ी जैसी चमक उत्पन्न होती है। यह संकेत फ्लेयर्स और अंतरिक्ष मौसम के तूफानों की भविष्यवाणियों को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। बता दें, फ्लेयर्स और सौर विस्फोट रेडियो संचार, इलेक्ट्रिक पावर ग्रिड, नेविगेशन सिग्नल को प्रभावित कर सकते हैं और अंतरिक्ष यान और अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भी जोखिम पैदा कर सकते हैं।