LOADING...
जया बच्चन के बर्ताव पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- 'बिगडै़ल औरत'; मुर्गे से कर दी तुलना
जया बच्चन पर क्यों भड़कीं कंगना रनौत? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kanganaranaut)

जया बच्चन के बर्ताव पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- 'बिगडै़ल औरत'; मुर्गे से कर दी तुलना

Aug 13, 2025
12:27 am

क्या है खबर?

एक ओर जहां बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने प्रशंसकों से बड़ी गर्मजोशी से मिलते हैं, वहीं उनकी पत्नी जया बच्चन उनसे उलट हैं। उन्हें न तो फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाना पसंद है और ना ही पैपराजी को पोज देना। मीडियावालों के साथ तो जया का छत्तीस का आंकड़ा रहा है। अक्सर जया के गुस्से वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। उनके एक हालिया वायरल वीडियो पर अब कंगना रनौत भड़क उठी हैं।

वीडियो

जया ने फैन के साथ ऐसा क्या किया?

एक बार फिर जया का गुस्सा देखने को मिला, जब एक फैन ने उनके साथ सेल्फी लेनी की कोशिश की। फैन बिना बताए जय के साथ सेल्फी लेने लगा, तभी सांसद ने उसे देख लिया और वो आग बबूला हो गईं। जया ने ये देखते ही अपन फैन को जोर से धक्का देकर दूर कर दिया। इसके बाद जया ने भड़कते हुए उससे कहा, "ये क्या कर रहे है?" फिर उस शख्स ने मुस्कुराते हुए उनसे माफी मांगी।

आलोचना

लाल टोपी लगाकर लड़ाकू मुर्गे जैसी लग रहीं- कंगना

जया के इसी वीडियो की कंगना रनौत ने आलोचना की है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'सबसे ज्यादा बिगडै़ल और विशेषाधिकर वाली महिला। लोग इनके नखरे और बकवास इसलिए झेलते हैं, क्योंकि ये अमिताभ जी की पत्नी हैं। ये समाजवादी पार्टी की टोपी इनके सिर पर कलगी जैसी लग रही है और वो खुद लाल टोपी लगाकर लड़ाकू मुर्गे की तरह दिखाई पड़ती हैं। कितने अपमान और शर्म की बात है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए जया बच्चन का वीडियो

ट्रोलिंग

लोग भी बोले- शर्मनाक, बर्दाश्त से बाहर

जया के वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'ये शोहरत के लायक नहीं हैं।' दूसरे शख्स ने कमेंट किया, 'बर्दाश्त से बाहर, इन्हें सार्वजनिक तौर पर व्यवहार करने के लिए कुछ तमीज सीखने की जरूरत है। शर्मनाक हरकत।' एक कमेंट है, 'इनका व्यवहार असभ्य और अस्वीकार्य है।' एक ने लिखा, 'भाई इसके साथ सेल्फी लेने की पड़ी क्या थी? ये बुढ़ापे में सठिया गई है।' एक लिखते हैं, 'ये खुद को समझती क्या है?'

गुस्स्रा

पिछली बार कैमरा देख भड़की थीं जया

वैसे जया का ये पहला वीडियो नहीं है, जिसमें वो भड़कती नजर आई हों। पिछली बार जया जब निर्देशक रोनो मुखर्जी की प्रार्थन सभा में पहुंचीं थी तो भी उनका ऐसा ही अवतार देखने को मिला था। जब वह वहां से निकलीं तो पैपाराजी को देख चिढ़ गईं और चिल्ला पड़ीं। जया फोटोग्राफरों की मौजूदगी से चिढ़ गईं और तंज कसते हुए कहा, "चलिए....आप लोग भी आइए साथ में। जा जाइए। बकवास सब...गंदे-गंदे सब।'