
भारत में लॉन्च हुआ माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप स्टूडियो, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए सरफेस लैपटॉप स्टूडियो को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप 15 फरवरी को लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस को पिछले साल सितंबर में अमेरिका में लॉन्च किया गया था।
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप स्टूडियो को डेवलपर्स, क्रिएटर्स, डिजाइनर्स और गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
यह लैपटॉप कई स्टोरेज ऑप्शंस में आता है। काम में मामले में सरफेस लैपटॉप स्टूडियो, डेस्कटॉप की पावर देता है।
डिजाइन और डिस्प्ले
लैपटॉप में है 14.4 इंच का डिस्प्ले
सरफेस लैपटॉप स्टूडियो में 2,400x1,600 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 14.4 इंच का पिक्सलसेंस फ्लो डिस्प्ले है, जिसमें 10 पॉइंट मल्टी-टच सपोर्ट और 120Hz तक रिफ्रेश रेट है।
इस लैपटॉप का डिस्प्ले 201ppi पिक्सल डेंसिटी, 3:2 आस्पेक्ट रेशियो और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है।
बता दें कि यह लैपटॉप पोर्टेबल होने के साथ ही क्रिएटिव स्टूडियो की तरह भी काम करता है।
माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि यह अब तक का सबसे शक्तिशाली सरफेस लैपटॉप है।
स्टोरेज
सात स्टोरेज ऑप्शंस में मिलता है सरफेस लैपटॉप स्टूडियो
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप स्टूडियो को सात स्टोरेज कंफीग्रेशन्स ऑप्शंस में पेश किया गया है।
इसमें से दो स्टोरेज मॉडल्स इंटरप्राइजेज और ग्राहक दोनों के लिए उपलब्ध हैं जबकि बाकि के पांच मॉडल्स केवल इंटरप्राइजेज ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।
कंपनी ने कहा कि जो ग्राहक 15 फरवरी से 7 मार्च के बीच सरफेस लैपटॉप स्टूडियो की प्री-ऑर्डर बुकिंग करेंगे, उन्हें 11,399 रुपये का स्लिम पेन 2 स्टायलस मुफ्त में मिलेगा।
प्रोसेसर
लैपटॉप में है क्वाड-कोर 11th जेन इंटेल कोर प्रोसेसर
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप स्टूडियो में क्वाड-कोर 11th जेन के इंटेल कोर H35 प्रोसेसर (स्टोरेज के अनुसार, 11370H तक) है, जो 32GB तक LPDDR4x रैम और 2TB तक SSD स्टोरेज के साथ है।
लैपटॉप के इंटेल कोर i5 मॉडल में इंटेल आईरिस Xe ग्राफिक कार्ड है। वहीं इंटेल कोर i7 प्रोसेसर वाले मॉडल में एनवीडिया GeForce RTX 3050 Ti GPU दिया गया है।
यह लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 11 OS पर काम करता है।
कैमरा
लैपटॉप में मिलेगा 1080p फ्रंट-फेसिंग कैमरा
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप स्टूडियो में विंडोज हैलो फेस ऑथेंटिकेशन, 1080p फ्रंट-फेसिंग कैमरा, डुअल फार-फील्ड स्टूडियो मिक्स और डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड ओमनीसोनिक स्पीकर्स भी दिए गए हैं।
लैपटॉप में मिलने वाले सुरक्षा ऑप्शंस में एंटरप्राइज-ग्रेड सिक्योरिटी और बिटलॉकर सपोर्ट के लिए फर्मवेयर TPM, विंडोज हैलो फेस साइन-इन के साथ एंटरप्राइज-ग्रेड प्रोटेक्शन और विंडोज उन्नत हार्डवेयर सुरक्षा शामिल है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, सरफेस कनेक्ट पोर्ट, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ वर्जन 5.1 है।
कीमत
इतनी होगी लैपटॉप की कीमत
भारत में माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप स्टूडियो की कीमत 1,56,999 रुपये से शुरू हो रही है।
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप स्टूडियो 15 फरवरी से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।
इसे भारत में 8 मार्च से चुनिंदा खुदरा और ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
लैपटॉप का डाइमेंशन 323.28x228.32mm, मोटाई 18.94mm है।
माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, इंटेल कोर i5 प्रोसेसर वाले सरफेस लैपटॉप स्टूडियो का वजन 1.7kg है, और इंटेल कोर i7 प्रोसेसर वाले लैपटॉप का वजन 1.8kg है।
जानकारी
19 घंटे तक की है बैटरी लाइफ
लैपटॉप के इंटेल कोर i5 प्रोसेसर वाले मॉडल में 65W सरफेस पावर सप्लाई एडेप्टर के साथ 19 घंटे तक की बैटरी लाइफ है। वहीं, इंटेल कोर i7 प्रोसेसर वाले मॉडल में 102W सरफेस पावर सप्लाई एडॉप्टर के साथ 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ है।