जल्दी खत्म होती है लैपटॉप की बैटरी तो अपनाएं ये टिप्स, परफॉर्मेंस में होगा सुधार
कोरोना काल में पढ़ाई से लेकर ऑफिस के काम तक सब घर से ही हो रहा है। ऐसे में लैपटॉप की बहुत जरूरत पड़ती है। अधिक इस्तेमाल से उसकी बैटरी जल्दी खत्म होती है, लेकिन कभी-कभी आमतौर की अपेक्षा बैटरी अधिक जाती है। अगर ऐसा होता है तो आपको लगता है कि बैटरी खराब हो गई है, लेकिन इसके कई अन्य कारण भी होते हैं। हालांकि, कुछ टिप्स की मदद से बैटरी परफॉर्मेंस में सुधार कर सकते हैं।
ब्राइटनेस अधिक बढ़ाना भी है इसका कारण
कभी-कभी आप लैपटॉप का उपयोग करते समय उसकी ब्राइटनेस जरूरत से ज्यादा बढ़ा लेते हैं। यह भी बैटरी जल्दी खत्म होने का कारण होता है। अगर लैपटॉप की ब्राइटनेस को अधिकतम स्तर तक बढ़ा दिया है तो उसकी बैटरी जल्दी चला जाएगी। इसलिए आपको उतनी ब्राइटनेस रखनी चाहिए, जितने की जरूरत हो। वहीं अगर बैटरी कम चार्ज हो तो अधिक समय तक चलाने चलाने के लिए ब्राइटनेस को और भी कम कर लेना चाहिए।
माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर का उपयोग करें
इंटरनेट का उपयोग करने के लिए विभिन्न ब्राउजर हैं। वहीं माइक्रोसॉफ्ट दावा करती है कि अन्य ब्राउजर जैसे गूगल क्रोम, फायरफॉक्स ब्राउजर या ओपेरा आदि के अपेक्षा माइक्रोसॉफ्ट एज अधिक बैटरी बचाता है। इसका मतलब है कि अगर आप माइक्रोसॉफ्ट एज का इस्तेमाल करते हैं तो लैपटॉप की बैटरी कम जाती है। वहीं अगर आप गूगल क्रोम, फायरफॉक्स ब्राउजर आदि का इस्तोमाल करते हैं तो आपके लैपटॉप की बैटरी जल्दी खत्म होगी। इसलिए माइक्रोसॉफ्ट एज का ज्यादा उपयोग करें।
बैटरी के खत्म होने का न करें इंतजार
कुछ लोगों की आदत होती है कि वे हमेशा लैपटॉप में चार्जर लगाएं रहेंगे। वहीं कुछ लोग उसके बिल्कुल खत्म होने का इतंजार करते हैं। उसके बाद ही चार्जर लगाते हैं। इसका बैटरी पर काफी बुरा असर पड़ता है। आपको 20 प्रतिशत बैटरी रह जाने पर ही चार्जर लगा देना चाहिए। उसके खत्म करने का इंतजार नहीं करना चाहिए। इससे बैटरी की परफॉर्मेंस में सुधार होगा और वह लंबे समय तक चलेगी।
कीबोर्ड बैकलाइट्स बंद करें
आजकल के लैपटॉप में कीबोर्ड में बैक लाइट दी जाती है और यह देखने में बहुत अच्छी लगता है। साथ ही इसकी जरूरत भी पड़ती है और लैपटॉप चलाने में भी अच्छा लगता है। हालांकि, इससे उसकी बैटरी अधिक जाती है। अगर आप गेम नहीं खेल रहे हों या कमरे में रोशनी सही हो तो आपको कीबोर्ड बैकलाइट की जरूरत नहीं होती है। इसलिए आपको इसे ऑफ कर रखना चाहिए ताकि बैटरी लंबे समय तक चले।
ब्लूटूथ और वाईफाई को बंद रखें
अगर आपको लैपटॉप में दिए गए वाई-फाई या ब्लूटूथ की जरूरत नहीं है तो आपको उसे बंद कर रखना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि लैपटॉप से कोई ब्लूटूथ स्पीकर आदि कंनेक्ट होता है चाहे आप उसका इस्तेमाल कर रहे हों या नहीं। वहीं वाई-फाई भी बिना किसी काम के ऑन रहता है। इन कारणों से भी अधिक बैटरी जाती है। इसलिए अगर इन बातों का ध्यान रखेंगे तो उसकी परफॉर्मेंस में काफी सुधार आएगा।