माइक्रोसॉफ्ट नहीं लाएगी नया ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट, विंडोज 10X पर लगा ग्रहण
क्या है खबर?
गूगल के क्रोम OS को टक्कर देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट लाइट वेट विंडोज 10X ऑपरेटिंग सिस्टम ला सकती है, ऐसी रिपोर्ट्स लंबे वक्त से सामने आ रही थीं।
हालांकि, नए लाइट OS का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बुरी खबर है और कंपनी ने नया OS लॉन्च ना करने का फैसला किया है।
Petri के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10X ऑपरेटिंग सिस्टम फिलहाल लॉन्च नहीं होने वाला है और कंपनी विंडोज 10 OS को अपडेट्स देती रहेगी।
विंडोज
मौजूदा विंडोज OS को मिलेगा नया इंटरफेस
बेशक माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10X का डिवेलपमेंट बंद कर दिया हो लेकिन कंपनी मौजूदा ऑपरेटिंग सिस्टम में कई नए एलिमेंट्स शामिल करेगी।
इस साल के आखिर तक वॉशिंगटन बेस्ड सॉफ्टवेयर पावरहाउस रेडमंड की ओर से विंडोज 10 का अपडेटेड वर्जन रिफ्रेश्ड UX के साथ आ सकता है।
अपडेटेड विंडोज 10 का कोडनेम 'सन वैली' सामने आया है और इसे पूरी तरह नए इंटरफेस और ऐप कंटेनर्स के साथ लाया जाएगा।
झटका
लंबे वक्त से था विंडोज 10X का इंतजार
विंडोज 10X को कैंसल करने का फैसला माइक्रोसॉफ्ट के लिए बड़ा झटका है।
कंपनी ने 2019 में एक हाईप्रोफाइल इवेंट में विंडोज 10X अनाउंस किया था और बताया था कि यह ऑपरेटिंग सिस्टम ड्यूल स्क्रीन डिवाइसेज और फोल्डेबल PCs के लिए लाया जाएगा।
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा था कि विंडोज 10X पावर्ड डिवाइसेज में इसका ड्यूल स्क्रीन डिवाइस सरफेस नियो भी शामिल होगा, जिसकी सेल 2020 के आखिर में शुरू होने की बात कही गई थी।
फीचर्स
एजुकेशन और एंटरप्राइज यूजर्स को मिलता विकल्प
लीक्स में सामने आया था कि कंपनी सिंगल स्क्रीन डिवाइसेज को भी विंडोज 10X का सपोर्ट देगी।
कहा गया था कि कंपनी विंडोज 10X के साथ लो-कॉस्ट एजुकेशनल और इंटरप्राइज कस्टमर्स को टारगेट करने की कोशिश करेगी और नया OS 'कंज्यूमर डिवाइसेज पर फोकस करते हुए डिजाइन नहीं' किया गया है।
माइक्रोसॉफ्ट ने यह ऑपरेटिंग सिस्टम ना रिलीज करने का फैसला क्यों किया, इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, विंडोज 10 पर फोकस इसकी वजह हो सकता है।
विंडोज 10
विंडोज 10 पर है माइक्रोसॉफ्ट का फोकस
सॉफ्टवेयर कंपनी फिलहाल अपने यूजर्स को विंडोज 10 पर सबसे अच्छा एक्सपीरियंस देना चाहती है।
माइक्रोसॉफ्ट ने सभी विंडोज 8 यूजर्स के लिए विंडोज 10 अपडेट रोलआउट किया था और पुराने OS वर्जन्स के लिए सपोर्ट भी खत्म कर रही है।
दरअसल, कंपनी एक सॉफ्टवेयर पर फोकस कर उसमें सुधार की गुंजाइश तलाश रही है।
बता दें, दुनिया के सबसे ज्यादा विंडोज PCs माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं।
जानकारी
कहा जा रहा था 'द न्यू विंडोज'
विंडोज OS के नए वर्जन का नाम 'द न्यू विंडोज' भी सामने आया था और कई बार इसका रिलीज टाला गया। 2020 के बाद और मार्च, 2021 में लॉन्च टलने के बाद साल के आखिर तक इसके रिलीज की बात कही गई थी।